Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा ने शिवसेना को धोखा दिया', शिंदे गुट को लगा झटका, पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने पार्टी को कहा अलविदा

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने शिवसेना (शिंदे गुट) पार्ट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दावा किया की सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के दबाव के आगे घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे से जुड़ने वाले लोगों का राजनीतिक करियर कम से कम आज के लिए लगभग खत्म हो गया है मुझे कल के बारे में नहीं पता।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के नेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट को एक तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने पार्ट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दावा किया की सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के दबाव के आगे घुटने टेक दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उन्होंने कहा कि वो फिलहाल किसी पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं । वहीं, उन्होंने राकांपा (सपा) की बीड लोकसभा सीट के उम्मीदवार बजरंग सोनावणे को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। नवेलने ने 25 अप्रैल को शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था।

    पार्टी में नेताओं की स्थिति पर नवले ने जताई चिंता: सुरेश नवले

    नवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) इस बार राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यहां (एकनाथ शिंदे की पार्टी में) मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया जा रहा है।

    उन्होंने कहा,"शिंदे से जुड़ने वाले लोगों का राजनीतिक करियर कम से कम आज के लिए लगभग खत्म हो गया है, मुझे कल के बारे में नहीं पता। लेकिन अगर लोकसभा चुनाव में यह स्थिति है, तो राज्य विधानसभा चुनावों में स्थिति और भी खराब होगी।" बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।"

    पार्टी में बातचीत के लिए कोई जगह नहीं: सुरेश नवले

    नवले ने बताया कि भावना गवली (यवतमाल वाशिम) और हेमंत पाटिल (हिंगोली) जैसे मौजूदा शिवसेना सांसदों को दोबारा नामांकन भरने से इनकार कर दिया गया है, जबकि नासिक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार पर फैसला अभी भी लंबित है। उन्होंने दावा किया, "पार्टी में बातचीत के लिए कोई जगह नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ता चुप हैं। उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने शिवसेना को धोखा दिया है।"

    यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र टिप्पणी पर शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, सपा नेता बोले- जिनके परिवार नहीं वह कैसे करेंगे...