Lok Sabha Election 2019: मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर अपनी रिपोर्ट सौंपी
मध्य प्रदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान नाथूराम गोडसे देशभक्त था के मामले में चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। ...और पढ़ें

मध्य प्रदेश, एएनआइ। प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान 'नाथूराम गोडसे था...', के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी आगर मालवा जिले ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक रोड शो के दौरान विवादास्पद बयान दिया था। इस बयान में साध्वी ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त व्यक्ति था और जो लोग उसे आतंकवादी कह रहे हैं उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।
गोडसे पर दिए बयान के बाद इस पर मचे बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा, 'मेरे बयान से किसी की भावनाओं को कष्ट पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं।'
बीजेपी ने भी साध्वी के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा था और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही थी। अपने बयान पर सफाई देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'मैं रोड शो में थी, भगवा आतंक को जोड़कर मुझसे प्रश्न किया गया, मैंने तत्काल चलते-चलते उत्तर दिया। मेरी भावना किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी। किसी भावनाओं को कष्ट पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं। गांधी जी ने देश के लिए जो भी किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। इस बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। मैं पार्टी का अनुशासन मानने वाली कार्यकर्ता हूं। जो पार्टी की लाइन है वही मेरी लाइन है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।