Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुफ्त जमीन की व्यवस्था की, परियोजनाओं को मंजूरी दी'; कोलकाता में मेट्रो रूट के उद्घाटन से पहले ममता ने गिनाया

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:54 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में मेट्रो सेवाओं के उद्घाटन से पहले कहा कि उन्होंने इन परियोजनाओं के लिए मुफ्त जमीन सड़कें और विस्थापितों का पुनर्वास सुनिश्चित किया। उन्होंने रेल मंत्री के रूप में मेट्रो परियोजनाओं की योजना बनाने और मंजूरी देने का भी दावा किया। ममता ने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हर संभव मदद की। हालांकि वह उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं।

    Hero Image
    मेट्रो प्रोजेक्ट का श्रेय लेने की होड़ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को कोलकाता में तीन नए मार्गों पर मेट्रो सेवाओं के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि इन मेट्रो परियोजनाओं के लिए मैंने मुफ्त जमीन की व्यवस्था करवाने से लेकर सड़कें बनवाईं, विस्थापित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की और सभी बाधाओं को दूर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने कहा कि रेल मंत्री के रूप में मैंने ही इन मेट्रो परियोजनाओं की योजना बनाई थी और इसे मंजूरी दी थी। ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज मुझे थोड़ी पुरानी यादें ताजा करने की इजाज़त दीजिए।"

    ममता का पोस्ट

    उन्होंने लिखा, "भारत के रेल मंत्री के रूप में मुझे महानगर कोलकाता में मेट्रो रेलवे कॉरिडोर की श्रृंखला की योजना बनाने और उन्हें मंज़ूरी देने का सौभाग्य मिला। मैंने ब्लूप्रिंट तैयार किए, धन की व्यवस्था की, कार्य शुरू किए और यह सुनिश्चित किया कि शहर के विभिन्न छोर (जोका, गरिया, हवाई अड्डा, सेक्टर 5, आदि) एक अंतर्नगरीय मेट्रो ग्रिड से जुड़े।"

    ममता ने आगे लिखा, "बाद में बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में मुझे परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भाग लेने का अतिरिक्त सौभाग्य प्राप्त हुआ। राज्य की ओर से मैंने मुफ्त जमीन की व्यवस्था की, सड़कें बनवाईं, विस्थापित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की, बाधाओं को दूर किया और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हरसंभव मदद सुनिश्चित की।"

    बताया रेल मंत्री के रूप में क्या-क्या किया

    बंगाल सीएम ने लिखा, "हमारे मुख्य सचिवों ने क्रियान्वयन एजेंसियों के एकीकरण को सुनिश्चित करने के लिए लगातार समन्वय बैठकें कीं। रेल मंत्री के रूप में मेरी योजना क्रियान्वयन में मेरी भागीदारी से पूरी हुई। ममता ने अंत में लिखा कि मेट्रो के बुनियादी ढांचे का विस्तार मेरे लिए एक लंबी यात्रा रही है।"

    समारोह में शामिल नहीं हुईं ममता

    बता दें कि ममता ने रेल मंत्री के आमंत्रण के बावजूद कोलकाता मेट्रो के तीन नए खंडों के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया। पीएम मोदी द्वारा शाम में कोलकाता में जिन मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई जाएगी, उनमें नोआपाड़ा -जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मार्ग शामिल हैं।

    पहले पत्नी के किए सैकड़ों टुकड़े, फिर थैले में दिल लेकर घूमता रहा पति; जलपाईगुड़ी में दिल दहला देने वाली घटना