'ऐसी बयानबाजी नहीं चलेगी', राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। हालांकि उन्होंने एक ऐसी टिप्पणी की जिसपर हंगामा मच गया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके। राहुल गांधी की इस बात सत्ता पक्ष भड़क गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Parliament Budget Session। संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज (3 फरवरी) चर्चा में हिस्सा लिया। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत 'मेक इन इंडिया' का जिक्र करते हुए किया।
उन्होंने कहा कि देश की मैन्युफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है। राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है। हमने कंजप्शन पर फोकस किया, जिसकी वजह से असमानता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह अच्छा आइडिया है। लेकिन मैन्युफैक्चरिंग फेल रही है। हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं।
राहुल गांधी के बयान पर मचा घमासान
इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर संसद में सरकार पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच बहस बहस हो गई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके। राहुल गांधी की इस बात सत्ता पक्ष भड़क गया।
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ऐसी बयानबाजी नहीं चलेगी। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा,"आप जो बोल रहे हैं, उसके तथ्यों को सदन के पटल पर रखना होगा।"
#WATCH | Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju objects to Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's remarks on PM Modi over the inaugural ceremony of US President Donald Trump
— ANI (@ANI) February 3, 2025
Kiren Rijiju says, "Leader of Opposition cannot make such serious unsubstantial statement. This is… https://t.co/zdbDl1RnRl pic.twitter.com/rcgMKuLQlZ
राहुल गांधी के चीन को लेकर क्या कहा?
भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन के मामले पर सेना और सरकार के बयान अलग है। हम अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजते। चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। पीएम मोदी सेना की बात नहीं मानते हैं।
#BudgetSession2025 | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "...Our Chief of Army Staff has said that the Chinese are inside our territory. This is a fact. The reason China is inside our territory is important...The reason China is sitting inside this country is because… pic.twitter.com/icqd5S365j
— ANI (@ANI) February 3, 2025
राहुल के इस बयान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी कोई ठोस सबूत पेश करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।