'महाराष्ट्र की 1 बिल्डिंग में 7 हजार मतदाता के नाम जुड़ गए', वोटर्स लिस्ट पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
Parliament Budget Session Live Updates संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। वहीं महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। बता दें कि संसद की कार्यवाही की शुरुआत होती ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

एएनआई, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। वहीं, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है।
बता दें कि संसद की कार्यवाही की शुरुआत होती ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं।
क्या है विपक्ष की मांग?
विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है और सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए। बता दे, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी।
लाइव अपडेट्स
राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठाए
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले 70 लाख वोटर्स जुड़ गए। महाराष्ट्र के शिरडी के 1 बिल्डिंग में 7000 लोगों के नाम जोड़े गए। वोटरों की लिस्ट में कुछ तो समस्या है। महराष्ट्र में 5 महीनों में लाखों वोटर जुड़ गए। हमने चुनाव आयोग से नए वोटर्स की जानकारी मांगी है।
जातीय जनगणना से हिस्सेदारी तय होगी: राहुल गांधी
जातीय जनगणना में AI का इस्तेमाल हो। देश में करीबी 55 फीसदी ओबीसी हैं। हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराई। जाति जनगणना से हिस्सेदारी तय होगी।
ओबीसी को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
बीजेपी के ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोल सकते। बीजेपी में मौजूद ओबीसी सांसदों के पास कोई ताकत नहीं है। इसपर किरेन रिजिजू ने कहा कि क्या आपको पीएम मोदी नहीं दिख रहे हैँ।
राहुल गांधी के चीन के बयान पर सदन में मचा बवाल
भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन के मामले पर सेना और सरकार के बयान अलग है। हम अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजते। चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। पीएम मोदी सेना की बात नहीं मानते हैं। राहुल के इस बयान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी कोई ठोस सबूत पेश करें।
हमने सिर्फ कंजम्प्शन पर फोकस किया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैन्यूफैचरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है। हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, जिसकी वजह से असमानता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है।
हमने सिर्फ कंजम्प्शन पर फोकस किया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैन्यूफैचरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है। हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, जिसकी वजह से असमानता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है।
राष्ट्रपति पर टिप्पणी मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की थी। सोनिया गांधी ने कहा था कि अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी। इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे।
सोनिया गांधी की इस टिप्पणी को लेकर लोकसभा में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया। राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्होंने संविधान के संरक्षक का ही अपमान किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है।
'भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही'
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा,"कुंभ में जो महान आयोजन चल रहा है, उसका भी जिक्र राष्ट्रपति जी ने किया। अभी तक 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। भगदड़ की जांच चल रही है। भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही है। जब जांच पूरी होगी तो ऐसा करने वालों को शर्म से झुकना होगा। ये कुंभ का नाम सुनते ही उनको परेशानी क्यों हो जाती है।"
विपक्ष के हंगामे पर नाराज हुए लोकसभा स्पीकर
लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं। हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से कहा, 'माननीय सदस्यगण, जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है।' स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो।
#WATCH | Opposition MPs in Lok Sabha raise slogans against Uttar Pradesh's Yogi Adityanath government over Maha Kumbh stampede issue
— ANI (@ANI) February 3, 2025
(Video source: Sansad TV/YouTube) pic.twitter.com/8Fl2KXlY9a
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होती ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से अपील की प्रश्नकाल के दौरान इस तरह का व्यवहार न करें।
गांधी परिवार और जोर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा: निशिकांत दुबे
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा। जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ एक तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा। उन्होंने बांग्लादेश को भारत में घुसपैठियों को भेजने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया है, मैं इसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं।"
#WATCH | Delhi: BJP MP Nishikant Dubey says "I want to raise 10 questions but the opposition is not allowing me to do that. I will expose the relationship between the Gandhi family and George Soros...A photo of George Soros's son with the CEO of Bangladesh, Muhammad Yunus has… pic.twitter.com/9qbJyyPCKt
— ANI (@ANI) February 3, 2025
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तमिलनाडु में मनरेगा के तहत 1,056 करोड़ रुपये की बकाया मजदूरी राशि जारी न किए जाने पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है, "मैं सरकार से बकाया राशि जारी करने और तमिलनाडु के लिए संशोधित श्रम बजट को मंजूरी देने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।"
ये लोग महाकुंभ हादसे का इंतजार कर रहे थे: दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "ये लोग महाकुंभ में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वे उस पर राजनीति कर सकें। वहां जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच चल रही है। वहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ रहे हैं और व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना बंद करना होगा।"
30 मृतकों की लिस्ट क्यों जारी नहीं की गई: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हम एक घंटे के लिए सदन से वॉकआउट कर गए। हम फिर से वापस आएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे। हमें फोन आ रहे हैं, लोग रो रहे हैं, वे अपने परिवारों से नहीं मिल पा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि 30 मृतकों की सूची क्यों जारी नहीं की गई। हमारे नोटिस लगातार खारिज किए जा रहे हैं और इसका कारण भी पता नहीं है।"
#WATCH | Delhi: Opposition MPs in Rajya Sabha raise slogans and walk out of the House against Uttar Pradesh's Yogi Adityanath government over Maha Kumbh stampede issue.
— ANI (@ANI) February 3, 2025
Congress MP Pramod Tiwari says "...We walked out of the House for an hour. We will go back again and raise… pic.twitter.com/jlyEFMS5LM
यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई: सपा
महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए। परिवारों को शव नहीं मिल रहे हैं, अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमने यहां नोटिस दिए हैं लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया है।"
महाकुंभ भगदड़ मामले पर लोग जवाबदेही चाहते हैं: मनोज झा
हाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट किया। आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "चिंता की बात यह है कि पूरा देश उन लोगों के बारे में चिंतित है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। कुंभ उनसे पहले भी होता था और कुंभ उनके बाद भी होगा। कुंभ निरंतरता की चीज है, लेकिन राजनीतिक दल नहीं। लोग जवाबदेही चाहते हैं। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।"
#WATCH | Delhi: Opposition MPs in Rajya Sabha raise slogans and walk out of the House against Uttar Pradesh's Yogi Adityanath government over Maha Kumbh stampede issue.
— ANI (@ANI) February 3, 2025
RJD MP Manoj Kumar Jha says "The matter of concern is that the entire country is worried about the people… pic.twitter.com/VJsgem9vZn
यह भी पढ़ें: Waqf bill: आज संसद में पेश होगी जेपीसी रिपोर्ट, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।