'कटेंगे तो बंटेंगे' के नारे पर भड़के खरगे, पूछा- किसकी बात माननी है, मोदी या योगी की?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कटेंगे तो बंटेंगे। वहीं पीएम मोदी कहते हैं कि एक हैं तो सुरक्षित हैं। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया कि दोनों में से किसका नारा मानना है। साथ ही खरगे ने कहा कि देश को एकजुट करने के लिए कई बड़े कांग्रेसियों ने अपनी जान कुर्बान कर दी है।

पीटीआई, नागपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कई नेताओं ने देश को एकजुट करने के लिए अपनी जान दी है।
उन्होंने कहा कि जो लोग चाहते हैं कि देश एकजुट रहे, वे कभी भी इस तरह की विभाजनकारी टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने भाजपा से योगी के नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकता संदेश “एक हैं, तो सुरक्षित हैं” के बीच फैसला करने को कहा।
संविधान को लेकर आलोचना पर किया पलटवार
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खरगे ने लाल कवर वाली संविधान की एक प्रति को लेकर अपने पार्टी सहयोगी राहुल गांधी की आलोचना करने के लिए भाजपा पर भी पलटवार किया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पीएम मोदी द्वारा ऐसी ही एक प्रति भेंट करने की तस्वीर दिखाई।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भाजपा और आरएसएस पर वोट हासिल करने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। एक अखबार के लेख का हवाला देते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने पढ़ा कि आरएसएस ने यूपी के सीएम द्वारा लगाए जा रहे नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का समर्थन किया है।
BJP के लोग भड़काऊ भाषण देकर लोगों को मुद्दे से भटकाते हैं।
— Congress (@INCIndia) November 9, 2024
इनका कोई नेता बोलता है- बंटेंगे तो कटेंगे
तो कोई बोलता है- एक हैं तो सेफ हैं
सच्चाई ये है कि बांटने वाले भी आप हैं और काटने वाले भी आप हैं.. लेकिन दोष दूसरों पर देते हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 नागपुर,… pic.twitter.com/9wzXOEh8xq
आपस में तय कर लें किसका नारा मानना है: खरगे
उन्होंने कहा, 'पहले आप आपस में तय करें कि किसका नारा मानना है- योगी जी का या मोदी जी का।' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी नेता भड़काऊ भाषण देते हैं और झूठ बोलते हैं और लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाते हैं।' इससे पहले शुक्रवार को उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एससी, एसटी और ओबीसी के बीच एकता की वकालत करते हुए कहा, 'याद रखें, एक हैं तो सुरक्षित हैं।'
खरगे ने जोर देकर कहा कि देश को एकजुट करने के लिए कई बड़े कांग्रेसियों ने अपनी जान कुर्बान कर दी है और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'आप केवल बांटते हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं। आप कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे। जो लोग चाहते हैं कि देश एकजुट रहे, वे कभी भी इस तरह के विभाजनकारी नारे नहीं लगाएंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।