Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केरल के राज्यपाल ने कश्मीरी पंडितों के पलायन को किया याद, कहा- क्या अल्लाह जिम्मेदारों को दंड नहीं देगा?

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 02:01 PM (IST)

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कश्मीरी पंडितों के पलायन को याद करते हुए कहा कि क्या अल्लाह जिम्मेदारों को दंड नहीं देगा? उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर एक शख्स हिंदू है।

    Hero Image
    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बरेली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया

    बरेली, एएनआई। 1990 के दशक के दौरान घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को याद करते हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बड़े पैमाने पर पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों को ईश्वर द्वारा दंडित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के राज्यपाल ने कहा, "कश्मीर में, एक वर्ग को अपने धर्म के कारण आधी रात में अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। क्या सर्वशक्तिमान (अल्लाह) उन्हें दंडित नहीं करेगा?"

    भारत में रहने वाला हर एक शख्स 'हिंदू'

    आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में बोल रहे थे। बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए केरल के राज्यपाल ने भी अपनी पिछली टिप्पणी को दोहराया कि जो भारत में पैदा हुए हैं, देश में खाते-पीते हैं, उन्हें 'हिंदू' कहा जाना चाहिए।

    इससे पहले जनवरी में, तिरुवनंतपुरम में उत्तरी अमेरिका में बसे मलयाली हिंदुओं द्वारा आयोजित 'हिंदू कॉन्क्लेव' का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा था कि 'हिंदू' शब्द एक भौगोलिक शब्द है और जो भारत में जन्म लेते हैं, यहीं पर खाते-पीते हैं, उन्हें 'हिंदू' कहना चाहिए।

    'हिंदू' एक भौगोलिक शब्द

    केरल के राज्यपाल ने कहा, "सर सैयद अहमद खान ने एक बार कहा था कि मुझे नहीं लगता कि हिंदू एक धार्मिक शब्द है, यह एक भौगोलिक शब्द है। जो कोई भी भारत में पैदा हुआ है वह भारत में पैदा हुआ भोजन करता है या भारतीय नदियों का पानी पीता है, वह हिंदू कहलाने का हकदार है।"