Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kerala Budget : 20 हजार करोड़ के दूसरे कोविड पैकेज की घोषणा, मुफ्त टीकाकरण के लिए भी प्रावधान

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 01:07 PM (IST)

    इस बार वित्त मंत्री बालगोपाल द्वारा अपना पहला बजट पेश करने से कोविड राहत उपायों को गति मिलने की उम्मीद है। एलडीएफ ने अपने घोषणा पत्र में विभिन्न क्षेत ...और पढ़ें

    केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल पेश कर रहे बजट

    तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। केरल में नई एलडीएफ सरकार का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री केएन बालगोपाल पेश कर रहे हैं। संशोधित बजट तत्कालीन वित्त मंत्री थॉमस इसाक द्वारा पेश किए गए पिछले बजट का विस्तार होगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनरइ विजयन ने स्पष्ट कर दिया था कि नए बजट में कुछ अतिरिक्त के अलावा पिछले बजट से बड़े बदलाव नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि महामारी की शुरूआत में 20 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई थी। अब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 20 हजार करोड़ रुपये के एक और पैकेज की घोषणा की जा रही है ताकि स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटा जा सके।

    वित्तीय पैकेज के अलावा, उन्होंने 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निशुल्क टीकाकरण के लिए आवश्यक उपकरण और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    एलडीएफ ने अपने घोषणा पत्र में विभिन्न क्षेत्रों में नई परियोजनाओं सहित 900 वादों को सूचीबद्ध किया था। नए फिनमिन के बजट भाषण में मौजूदा परियोजनाओं के आवंटन और इनमें से कुछ नई परियोजनाओं को शामिल करने की भी उम्मीद है।

    कोरोना की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन के कारण हो रही समस्याओं के बीच उम्मीद है कि सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन आवंटन बढ़ा सकती है।