बिहार-बीड़ी विवाद पर कांग्रेस ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया 'B' का मतलब
केरल कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से करने वाले पोस्ट पर माफी मांगी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किए गए इस पोस्ट पर विवाद हो गया था। भाजपा और एनडीए नेताओं ने इसे बिहार का अपमान बताया था जिसके बाद कांग्रेस ने खेद जताया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह माफी जनता के दबाव का नतीजा है और बिहार की जनता इसे भूलेगी नहीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने को लेकर अब केरल कांग्रेस ने माफी मांगी है। दरअसल, केरल कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ऐसा पोस्ट किया जिसने हंगामा मचा दिया। इस पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना की गई थी।
अब इस विवाद पर केरल कांग्रेस ने माफी मांग ली है। केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट के लिए खेद जताया है। हालांकि, केरल कांग्रेस के पोस्ट को लेकर बीजेपी समेत NDA के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे बिहार का अपमान बताया था।
केरल कांग्रेस ने मांगी माफी
केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, "अगर हमारे पोस्ट से किसी को ठेंस पहुंची तो उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं। हमारा इरादा किसी की भावनाओं को अहत करना नहीं था।" केरल कांग्रेस की तरफ से यह माफी तब आई है जब पोस्ट डिलीट करने के बाद भी एनडीए के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और इसे बिहार की अस्मिता पर हमला करार दिया।
We see that our jibe at Modi's election gimmick with GST rates is being twisted.
— Congress Kerala (@INCKerala) September 5, 2025
Our apologies if you felt hurt. 🙏🏼 pic.twitter.com/c5bMtgwW5s
सम्राट चौधरी का कांग्रेस पर निशाना
एनडीए के नेताओं ने इस माफी को जनता के दबाव का परिणाम बताया। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, "कांग्रेस का असली चरित्र बार-बार सामने आ रहा है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया और अब बिहार की तुलना बीड़ी से की। यह माफी जनता के गुस्से का नतीजा है और बिहार की जनता इसे नहीं भूलेगी।"
पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है। pic.twitter.com/VvliP16tTJ
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 5, 2025
'कांग्रेस के पास बुद्धि नहीं'
जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार का अपमान करने की उनकी आदत है, लेकिन जनता इसका जवाब वोट से देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।