Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार-बीड़ी विवाद पर कांग्रेस ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया 'B' का मतलब

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:17 AM (IST)

    केरल कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से करने वाले पोस्ट पर माफी मांगी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किए गए इस पोस्ट पर विवाद हो गया था। भाजपा और एनडीए नेताओं ने इसे बिहार का अपमान बताया था जिसके बाद कांग्रेस ने खेद जताया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह माफी जनता के दबाव का नतीजा है और बिहार की जनता इसे भूलेगी नहीं।

    Hero Image
    बिहार बीड़ी विवाद पर कांग्रेस ने मांगी माफी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने को लेकर अब केरल कांग्रेस ने माफी मांगी है। दरअसल, केरल कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ऐसा पोस्ट किया जिसने हंगामा मचा दिया। इस पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस विवाद पर केरल कांग्रेस ने माफी मांग ली है। केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट के लिए खेद जताया है। हालांकि, केरल कांग्रेस के पोस्ट को लेकर बीजेपी समेत NDA के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे बिहार का अपमान बताया था।

    केरल कांग्रेस ने मांगी माफी

    केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, "अगर हमारे पोस्ट से किसी को ठेंस पहुंची तो उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं। हमारा इरादा किसी की भावनाओं को अहत करना नहीं था।" केरल कांग्रेस की तरफ से यह माफी तब आई है जब पोस्ट डिलीट करने के बाद भी एनडीए के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और इसे बिहार की अस्मिता पर हमला करार दिया।

    सम्राट चौधरी का कांग्रेस पर निशाना

    एनडीए के नेताओं ने इस माफी को जनता के दबाव का परिणाम बताया। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, "कांग्रेस का असली चरित्र बार-बार सामने आ रहा है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया और अब बिहार की तुलना बीड़ी से की। यह माफी जनता के गुस्से का नतीजा है और बिहार की जनता इसे नहीं भूलेगी।"

    'कांग्रेस के पास बुद्धि नहीं'

    जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार का अपमान करने की उनकी आदत है, लेकिन जनता इसका जवाब वोट से देगी।

    बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने जलाई 'बीड़ी'; गुस्साई BJP, सियासी आग के बीच लालू ने जोड़ा गुजरात कनेक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner