Kejriwal:'जज साहब जमानत अर्जी बढ़ा दीजिए', सिंघवी से बोले न्यायाधीश- आपने इस बात का पहले उल्लेख क्यों नहीं किया? और फिर...
Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि हिरासत के दौरान उनका छह-सात किलो वजन कम हुआ है और अचानक घटे वजन व सेहत संबंधी अन्य दिक्कतों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीइटी-सीटी स्कैन सहित कई चिकित्सीय जांचे कराने की सलाह दी है जिसमें पांच-सात दिन का समय लगेगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चिकित्सीय जांच के लिए अंतरिम जमानत एक सप्ताह बढ़ाने की मांग पर तत्काल सुनवाई को लेकर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई भरोसा नहीं मिला है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर सुनवाई को लेकर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) निर्णय लेंगे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी को तत्काल सुनवाई के लिए लगाए जाने का कोई भरोसा नहीं दिया।
केजरीवाल को दोबारा समर्पण करने का आदेश
कोर्ट ने कहा कि उनकी अर्जी सीजेआइ को भेजी जाएगी और वही उसे सूचीबद्ध करने पर निर्णय लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी अरविंद केजरीवाल को 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को दोबारा समर्पण करने का आदेश दिया था। अब केजरीवाल ने एक नयी अर्जी दाखिल कर चिकित्सा जांच कराने के लिए अंतरिम जमानत एक सप्ताह और बढ़ाने का अनुरोध किया है।
केजरीवाल की अर्जी का उल्लेख
केजरीवाल ने अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से 2 जून के बजाए 9 जून को समर्पण करने की इजाजत मांगी है। मंगलवार को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति जेके महेश्वरी और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की अवकाश कालीन पीठ के समक्ष केजरीवाल की अर्जी का उल्लेख किया। सिंघवी ने अर्जी को जल्दी सुनवाई पर लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कहा कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को कुछ चिकित्सीय जांच कराने की सलाह दी है इसलिए उनकी अंतरिम जमानत एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी जाए।
केजरीवाल की कुछ चिकित्सीय जांचें करानी हैं
सिंघवी की दलील पर जस्टिस महेश्वरी ने कहा कि कोर्ट तो अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख चुके हैं। कोर्ट का संकेत केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की ओर था जिस पर 17 मई को बहस पूरी हो गई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। सिंघवी ने कहा कि वह अंतरिम जमानत बढ़ाने के बारे में दाखिल अर्जी का उल्लेख कर रहे हैं। इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें 2 जून को समर्पण करना है लेकिन डॉक्टर की सलाह के मुताबिक उन्हें समर्पण से पहले कुछ चिकित्सीय जांचें करानी हैं।
सीजेआइ करेंगे केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई
पीठ ने सिंघवी से सवाल किया कि पिछले सप्ताह जब जस्टिस दीपांकर दत्ता अवकाशकालीन पीठ में बैठे थे, तब उनके समक्ष इस अर्जी का उल्लेख क्यों नहीं किया। सिंघवी ने कहा कि डाक्टरों ने चिकित्सीय जांच की सलाह 25 मई को दी है। मालूम हो कि जस्टिस दीपांकर दत्ता उस पीठ में शामिल थे जिसने केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। जस्टिस महेश्वरी और जस्टिस विश्वनाथन की पीठ ने अर्जी को सुनवाई पर लगाने का कोई आदेश नहीं दिया और कहा कि यह अर्जी सीजेआइ को भेजी जा रही है। यह शुचिता का मामला है और अर्जी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सीजेआइ ही निर्णय लेंगे।
केजरीवाल की तबीयत खराब
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि हिरासत के दौरान उनका छह-सात किलो वजन कम हुआ है और अचानक घटे वजन व सेहत संबंधी अन्य दिक्कतों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीइटी-सीटी स्कैन सहित कई चिकित्सीय जांचे कराने की सलाह दी है जिसमें पांच-सात दिन का समय लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।