Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: वित्तीय संकट पर राजनीति कर रही केरल सरकार, राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं; केसी वेणुगोपाल का आरोप

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 07:49 AM (IST)

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पूरी केरल सरकार मौजूदा वित्तीय संकट पर राजनीति कर रही है लेकिन वायनाड के सांसद राहुल गांधी ऐसा नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी राज्य की भलाई के लिए केरल सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। केसी वेणुगोपाल ने राज्य में वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से संभालने के लिए केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    केसी वेणुगोपाल का आरोप राज्य वित्त मंत्री पर आरोप (Image: Jagran)

    रायपुर (छत्तीसगढ़), एजेंसी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्य में वित्तीय स्थिति को 'गलत तरीके से संभालने' के लिए केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह केरल सरकार है जो इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है, वायनाड के सांसद राहुल गांधी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी राज्य की भलाई के लिए केरल सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

    राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं

    केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'केरल के वित्त मंत्री राज्य में वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से संभाल रहे हैं। इन सबके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं हैं। हम केरल के लिए खड़े रहेंगे। वह राज्य की भलाई के लिए केरल सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन पूरी केरल सरकार राजनीति कर रही है।'

    कांग्रेस को ओछी राजनीति बंद करनी चाहिए

    18 अगस्त को बालगोपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि राज्य में कांग्रेस सांसदों ने राज्य सरकार द्वारा तैयार एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए। बता दें कि राज्य के सामने आ रहे वित्तीय संकट पर केंद्र सरकार को इसकी एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर ओछी राजनीति बंद करनी चाहिए और राज्य सरकार का समर्थन करना चाहिए।

    कांग्रेस के लोग भाजपा का कर रहे समर्थन

    राज्य के वित्त मंत्री ने कहा, 'केरल से सांसद राहुल गांधी जैसे बहुत महत्वपूर्ण नेता और कांग्रेस केरल के लोगों के मुद्दों पर अच्छी राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के लोग भाजपा सरकार का समर्थन कर रहे हैं। केरल के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।'

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने भी बालगोपाल पर राज्य के वित्त का प्रबंधन करने में विफलता का आरोप लगाया है। चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा कि केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल केरल के वित्त स्रोत के प्रबंधन में पूरी तरह से विफल रहे हैं। दरअसल, केरल अब कर्ज के जाल में फंस चुका है। सरकार को कोई अंदाजा नहीं है कि इससे कैसे निपटा जाए। फिजूलखर्ची को सुधारा नहीं गया है। राज्य में भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दों में से एक है।