Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केवल मैं ही नहीं, कई लोग चाहते हैं...', कर्नाटक में सीएम फेस बदलने की चर्चा तेज; कांग्रेस MLA के बयान ने फिर बढ़ाई हलचल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    कर्नाटक कांग्रेस सरकार में सीएम बदलने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक सीपी योगेश्वर ने दावा किया है कि कई विधायक डीके शिवकुमार को सीएम बनाना चाहते हैं। उन्होंने इकबाल हुसैन के दावे को दोहराते हुए कहा कि 100 से अधिक विधायक शिवकुमार का समर्थन करेंगे हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

    Hero Image
    कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलें तेज। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस सरकार में कांग्रेस सीएम बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। फिर से सवाल खड़े होने लगे की किया, राज्य में सिद्धरमैया की जगह डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा।

    दरअसल, कांग्रेस के विधायक सीपी योगश्वर ने एक बार फिर से दावा किया है कि पार्टी के अधिकांश एमएलए और उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता चाहते हैं कि राज्य का सीएम डीके शिवकुमार को बनाया जाए। सीपी योगेश्वर के बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस में सीएम को लेकर अटकलों का दौर बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कई विधायक एकजुट'

    मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सीपी योगश्वर ने कहा कि हां कई विधायक एकजुट हैं कि राज्य का सीएम डीके शिवकुमार को बनना चाहिए। हम इस राय पर विभाजित नहीं हैं... जिले के लोग और कई विधायक इस बात से सहमत हैं।

    इसके अलावा सीपी योगेश्वर ने एक अन्य कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन के दावे को दोहराते हुए कहा कि 100 से अधिक विधायक शिवकुमार का समर्थन करेंगे। लेकिन आगे का फैसला कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लेगा। सीपी योगेश्वर की इस टिप्पणी से साफ है कि राज्य में एक बार फिर से सीएम को लेकर रार छिड़ सकती है।

    बेंगलुरु पहुंचे रणदीप सुरजेवाला

    इन टिप्पणियों के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचे। इस मुद्दे पर संवाददाताओं से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केपीसीसी (कांग्रेस की कर्नाटक ईकाई) प्रमुख और मैंने इस बारे में बात की है। हर किसी की महत्वाकांक्षाएं और इच्छाएं हो सकती हैं। इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता।

    यह भी पढ़ें: 'गुंडागर्दी ही एकमात्र उद्देश्य', राज ठाकरे पर फिर भड़के निशिकांत दुबे; कहा- इस बात से डरते हैं MNS चीफ

    यह भी पढ़ें: Karnataka Politics: क्या सिद्दरमैया छोड़ देंगे सीएम की कुर्सी? मुख्यमंत्री को मिली नई जिम्मेदारी पर बीजेपी ने कसा तंज