सिद्दरमैया की जाएगी CM की कुर्सी? कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर आ गया खरगे का बयान; सियासत तेज
Karnataka Politics News कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा और किसी को बेवजह मुश्किलें नहीं खड़ी करनी चाहिए। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए सरकार के पांच साल तक मजबूत रहने का दावा किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है। सूबे में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री बदलने का फैसला पार्टी हाईकमान के हाथ में है। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी बेवजह मुश्किलें खड़ी न करे।
#WATCH | Bengaluru: On the question of changing the CM in Karnataka, Congress President Mallikarjun Kharge says, "It is in the hands of the party high command. No one can say what is going on in the high command. It is left to the high command and they have the right to take… pic.twitter.com/9eHtKz6NWR
— ANI (@ANI) June 30, 2025
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी।
मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दरमैया ने डीके शिवकुमार का हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई और कहा, "हमारी सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह कायम रहेगी। हम एक साथ मिलकर काम करेंगे।"
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के दौरे पर सिद्दरमैया ने कहा कि वह पार्टी संगठन को मजबूत करने आए हैं। उन्होंने कहा, "वह अपना काम करेंगे और संगठन को ताकत देंगे।" वहीं, विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा था कि सिद्धारमैया इस साल दशहरा उत्सव का उद्घाटन नहीं करेंगे। यह तंज के तौर पर कहा गया था, जिसका मतलब ये था कि सिद्दरमैया इस साल आखिर तक सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे। हालांकि सिद्दरमैया ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं और डीके शिवकुमार एकजुट हैं। हमारी सरकार पांच साल तक अटल रहेगी। बीजेपी झूठ फैलाने में माहिर है, हमें उनकी बातों की परवाह नहीं।"
सिद्दरमैया ने बीजेपी नेता श्रीरामुलु के बयानों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार स्थिर है, और विपक्ष की बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ता।"
सुरजेवाला का दौरे बाद अटकलों का बाजार हुआ गर्म
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला सोमवार को कर्नाटक पहुंचे, जहां वे पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे। यह दौरा राज्य में संगठनात्मक फेरबदल की चर्चाओं के बीच हो रहा है। राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि उन्हें सुरजेवाला के दौरे का मकसद पूरी तरह मालूम नहीं, लेकिन यह जिला पंचायत और तालुक पंचायत चुनावों की तैयारी से जुड़ा हो सकता है।
परमेश्वर ने कहा, "हाईकमान का हस्तक्षेप उनकी जिम्मेदारी है। अगर नेताओं में छोटे-मोटे मतभेद हों, तो हाईकमान का दखल देना स्वाभाविक है।" उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सुरजेवाला से मिलने का वक्त मांगा है, लेकिन यह मुलाकात निजी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।