लिव-इन पार्टनर ने कर दी महिला की हत्या, लाश को कचरे के ट्रक में फेंका; पुलिस ने कातिल को ऐसे दबोचा
बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला की लाश कचरे के ट्रक में मिली। जांच से पता चला कि हत्या उसके लिव-इन पार्टनर मोहम्मद शमशुद्दीन ने की थी। शमशुद्दीन जो असम का रहने वाला है ने आशा नाम की महिला का गला घोंट दिया और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। दोनों शादीशुदा थे और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात ने दिल दहला दिया है। यहां एक महिला की लाश को बोरे में ठूंसकर कचरे के ट्रक में फेंका गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसके लिव-इन-पार्टनर ने की थी।
मृतका का नाम आशा था और हत्यारा मोहम्मद शमशुद्दीन अब पुलिस की गिरफ्त में है। यह खौफनाक घटना शहर के हुलिमावु इलाके में सामने आई है। दोनों इसी इलाके में साथ रहते थे।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सबूतों की जांच के बाद 33 साल के मोहम्मद शमशुद्दीन को हत्यारा माना है। वह असम का रहने वाला है। उसने अपनी पार्टनर आशा को गला दबाकर मार डाला और लाश को बोरे में डालकर कचरे के ट्रक में फेंक दिया।
दोनों शादीशुदा...फिर भी रिश्ते में थे
आशा 40 साल की थी। वह एक विधवा थी और अर्बन कंपनी के साथ हाउसकीपिंग का काम करती थी। दूसरी तरफ मोहम्मद शमशुद्दीन भी शादीशुदा है और उसकी बीवी और दो बच्चे असम में रहते हैं। दोनों डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे और समाज में खुद को पति-पत्नी बताते थे। दोनों की अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी थी, फिर भी वे बेंगलुरु के हुलिमावु में किराए के मकान में साथ रह रहे थे।
लेकिन इस रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं था। पुलिस के मुताबिक, आशा और शमशुद्दीन के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंची। गुस्से में आकर शमशुद्दीन ने आशा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी ने खोला राज, हत्यारा हुआ गिरफ्तार
कत्ल के बाद शमशुद्दीन ने लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की। उसने आशा की लाश को बोरे में डाला और बाइक पर ले जाकर कचरे के ट्रक में फेंक दिया। लेकिन उसकी यह चाल कामयाब नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज में उसकी गतिविधि कैद हो गई। इसी फुटेज के सहारे पुलिस उस तक पहुंच गई।
बेंगलुरु पुलिस ने भी मामले तुरंत कार्रवाई की और शमशुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ) लोकेश बी. जगलासर ने बताया कि झगड़े के बाद शमशुद्दीन ने आशा को मार डाला और लाश को छुपाने की कोशिश की। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की तहकीकात जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।