बेंगलुरु, एजेंसी। Karnataka Floor Test Live, पिछले कई दिनों से चल रहे कर्नाटक का सियासी नाटक का आखिर अंत हो ही गया। कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित नहीं कर सके। मंगलवार शाम को कुमारस्वामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया, जिसके इसके बाद स्पीकर ने वोटिंग कराई सदन में इस दौरान कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े। इस प्रकार गठबंधन सरकार गिर गई।
इससे पहले विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के बहस में जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि वह सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने कहा ' मैं खुशी-खुशी इस पद को छोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा ट्रस्ट वोट को आगे खींचने का नहीं है। मैं सदन के स्पीकर और लोगों से माफी मांगता हूं।
इसी बीच बेंगलुरु में अगले 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू हो गया है। कनार्टक विधानसभा में सोमवार को रात भर चले सियासी ड्रामे के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) ने विस अध्यक्ष ने बागी विधायकों को मिलने के लिए भी बुलाया। साथ ही शक्ति परीक्षण के लिए डेड लाइन भी दी। स्पीकर ने कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) सरकार को मंगलवार शाम छह बजे तक बहुमत साबित करने का वक्त दिया था। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सोमवार को आधी रात के बाद मतदान कराए बगैर ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
Live Update-
21: 45 PM: विधानसभा में बहुमत परीक्षण के बाद स्पीकर केआर रमेश से एचडी कुमार स्वामी और जी परमेश्वर मिले।
21:10 PM: कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बीएस येदुरप्पा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा करेंगे। इसके बाद हम राज्यपाल से मिलेंगे। हम पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
21:00 PM: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार को केंद्र सरकार, राज्यपाल, महाराष्ट्र की राज्य सरकार और केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के नापाक संयुक्त प्रयासों द्वारा गिराया गया। भाजपा द्वारा सरकार को अनैतिक तरीके से अस्थिर करने के लिए कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।
21:00 PM: कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार किया।
20:55 PM: कर्नाटक में बहुमत परीक्षण के दौरान विधायक एन रमेश के अनुपस्थित रहने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें पार्टी से निकाला।
20:50 PM: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे 15-16 विधायकों ने विश्वास मत के दौरान सदन से अनुपस्थित रहकर व्हिप का उल्लंघन किया है। यह संविधान की अनुसूची 10 का स्पष्ट उल्लंघन है। उनको अयोग्य घोषित किया जाएगा।
20:10 PM: भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि स्पीकर ने बागी विधायकों का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वे तय करेंगे कि वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। वर्तमान परिदृश्य में हमारे पास 105 विधायक हैं। भाजपा के पास बहुमत है। हम स्थायी सरकार बनाएंगे।
20:05 PM: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। कुमारस्वामी सरकार से लोग त्रस्त हो गए थे। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि विकास का एक नया युग अब शुरू होगा। हम किसानों को आश्वस्त करते हैं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें और अधिक महत्व देंगे। हम जल्द से जल्द उचित निर्णय लेंगे।
20:00 PM: बहुमत परीक्षण के बाद तुरंत बाद कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) विश्वास मत में विफल रही। यह हार हमारी पार्टी के विधायकों के विश्वासघात के कारण हुई, हम कई चीजों के प्रभाव में आ गए। कर्नाटक के लोग पार्टी के साथ इस तरह के विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
19:45PM: सदन में वोटिंग के दौरान कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े। इस प्रकार गठबंधन सरकार गिर गई।
19:40PM: कुमारस्वामी सरकार के विश्वास मत पर हुई वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इसके साथ ही कुमारस्वामी सरकार छह मतों से गिर गई।
19:36PM: मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
19:16PM: कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग कर रही है। इससे पहले सीएम कुमारस्वामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद स्पीकर ने वोटिंग कराने का ऐलान कर दिया।
Voting begins in #Karnataka Assembly. pic.twitter.com/Kbe8tyqxNc
— ANI (@ANI) July 23, 2019
18.26PM: फ्लोर टेस्ट से पहले कुमारस्वामी ने कहा कि मैं पद छोड़ने के तैयार हूं। विश्वास प्रस्ताव के बहस में जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि वह सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे खुशी-खुशी पद को छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा ट्रस्ट वोट को आगे खींचने का नहीं है। साथ ही उन्होंने सदन के स्पीकर और लोगों से माफी भी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो राजनीति में अचानक आ गए और साल 2018 में चुनाव से पहले वो राजनीति छोड़ना चाहते थे।
17.56PM: फ्लोर टेस्ट से पहले बैंगलुरु में अगले 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू हो गया है। पुलिस कमिशनर आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि मंगलवार और बुधवार दो दिन तक यह जारी रहेगा। इस दौरान सभी पब, शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
Bengaluru Police Commissioner Alok Kumar: Today and tomorrow we are imposing Section 144 across the city.All pubs, wine shops will be closed till 25th. If anyone is found violating these rules, they will be punished pic.twitter.com/3De7410mDe
— ANI (@ANI) July 23, 2019
17.30PM: सिद्धारमैया ने कहा कि यह पूर्ण रूप से व्यापार का मामला है। यदि एक या दो सदस्यों का खुदरा व्यापार होता है तो यह कोई समस्या नहीं है। जो विधायक (बागी) गए हैं, वे थोक व्यापार में लिप्त हैं।
17.30PM:कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कहां से 25 करोड़, 30 करोड़ और 50 करोड़ रुपये आ रहे हैं। वे (बागी विधायक) अयोग्य घोषित किए जाएंगे। उनकी राजनीतिक 'समाधि' का निर्माण किया जाएगा। 2013 के बाद से जो कोई भी हार गया। वही किस्मत उनका इंतजार कर रही है जिन्होंने इस बार इस्तीफा दिया है। ऐसा होना चाहिए।
15.10PM: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने विधानसभा में कहा कि मैंने एमटीबी नागराज से बात की और उन्होंने भी एक बयान दिया। क्या हम उन्हें बंद नहीं कर सकते थे... नहीं क्योंकि हमें उन पर भरोसा है। उन्हें यहां लाइये... उन्हें सरकार के खिलाफ वोट देने दीजिए।
Karnataka Politacal crisis: कोई भी दांव नहीं आया काम, सरकार ने बहुमत खोया
15.05PM: जिन लोगों ने मुझ पर पीठ के पीछे से वार किया है, वे भाजपा नेता नहीं हैं। बल्कि मुंबई में मौजूद बागी हैं। चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे आप के साथ भी बिल्कुल वैसा ही व्यवहार करेंगे। मैं आप सबसे कह रहा हूं कि वे मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं।
15.00PM: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। वह कुमारस्वामी की सरकार में बचाने के लिए फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया में जानबूझकर देर कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोज शक्ति परीक्षण की डेडलाइन बढ़ा दी जाती है। स्पीकर ने अपनी भूमिका से सभी को निराश किया है।
14.00PM: बागी विधायको के वकीलों ने स्पीकर केआर रमेश कुमार से विधानसभा स्थित उनके चेंबर में मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी के एक दल ने भी स्पीकर से भेंट की है। कांग्रेस ने मांग की है कि बागी विधायकों को विधानसभा में आकर फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए।
12.59PM: बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश पारित करते हुए कहा कि अदालत यह उम्मीद करती है कि आज फ्लोर टेस्ट हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस आदेश से स्पीकर को पता चल जाएगा कि उनकी स्थिति क्या है और संविधान उन्हें किस दायित्व के लिए बाध्य करता है।
Mukul Rohatgi, representing #Karnataka rebel MLAs in SC: SC has passed an order saying that Court is optimistic that Speaker will hold floor test today; has kept the matter for tomorrow. I hope the Speaker realizes what his position is, what Constitution obliges him to do. pic.twitter.com/Yz9eeE9iDw
— ANI (@ANI) July 23, 2019
12.50PM: सुप्रीम कोर्ट ने दो निर्दलीय विधायकों की ओर से विश्वासमत के लिए जल्द वोटिंग कराए जाने का निर्देश देने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया है।
12.20PM: सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी बोले, अदालत से आग्रह है कि वह स्पीकर को निर्देश दे कि वह आज ही शाम को छह बजे तक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की विश्वासमत के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा कराएं।
J Shettar, BJP: It's the final day for this govt. We believed y'day was the last but because of the 'milapi kushti' in b/w ruling party&others they postponed it for one day...We'll see what happens&if division of votes take place this govt will definitely be defeated. #Karnataka pic.twitter.com/KHzVzzz4nG
— ANI (@ANI) July 23, 2019
10.30AM: विघानसभा में विधयकों का पहुंचना शुरू हो गया है। भाजपा ने कहा है कि आज का दिन इस सरकार के लिए आखिरी दिन है। भाजपा नेता जे शेट्टार (J Shettar) ने कहा कि आज देखना यह है कि होता क्या है। यदि फ्लोर टेस्ट को लेकर वोटिंग हुई तो मौजूदा सरकार का जाना तय है।
Shobha Karandlaje, BJP: They don't have the numbers. They're a minority govt. MLAs are in Mumbai. They don't want to come. Let's see what happens by this evening. Confident that this govt will definitely go. This isn't a people's govt. People are upset,MLAs are upset. #Karnataka pic.twitter.com/ZB7F5Pu8k4
— ANI (@ANI) July 23, 2019
10.20AM: भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि कुमारस्वामी की सरकार के पास संख्याबल नहीं है। मौजूदा सरकार बहुमत खो चुकी है। विधायक परेशान हैं। वे मुंबई में हैं और आना नहीं चाहते। देखते हैं कि आज शाम तक होता क्या है। यह सरकार गिर जाएगी। यह लोगों की सरकार नहीं है।
High Lights-
विधायक दल के नेता जारी कर सकते हैं व्हिप
विधानसभा अध्यक्ष ने कल व्यवस्था दी कि विधायक दल के नेता को व्हिप जारी करने का अधिकार है। यदि कोई शिकायत उनके पास पहुंचती है तो वह नियमों का पालन करते हुए फैसला लेंगे। इस बीच, कांग्रेस ने जोर दिया कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लिए जाने तक मतदान नहीं कराया जाए। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ मंत्री कृष्ण ब्यारे गौड़ा ने कल कहा, ‘मैं आसन से पहले विधायकों के इस्तीफा पर फैसला लेने का आग्रह करता हूं। इसके बिना विश्वास मत का औचित्य नहीं रह जाएगा। क्या इस्तीफा स्वैच्छिक व जायज है? क्या वे लोकतंत्र के खिलाफ नहीं हैं?’
न अखबार पढें, न टीवी देखें, खुश रहेंगे
सोमवार को वकील लिली थामस ने जब कोर्ट से समक्ष अखबार की खबर का जिक्र करते हुए कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कही और कोर्ट से मामले में दखल देने को कहा तो मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि मैडम आप न तो अखबार पढ़ें न ही टीवी देखें खुश रहेंगी। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने गंभीर होते हुए कहा कि आप एक वकील हैं आपको जो भी कहना है अर्जी दाखिल कर कहें।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप