Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Karnataka Crisis: सरकार गिरी, कुमारस्‍वामी का इस्‍तीफा, भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर, देखें Video

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 09:08 AM (IST)

    Karnataka Crisis कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहा ड्रामा आखिरकार खत्‍म हो गया और बहुमत परीक्षण में कुमार स्‍वामी सरकार गिर गई। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Karnataka Crisis: सरकार गिरी, कुमारस्‍वामी का इस्‍तीफा, भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर, देखें Video

    बेंगलुरु, जेएनएन। Karnataka Political Crisis: कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहा ड्रामा आखिरकार खत्‍म हो गया और बहुमत परीक्षण में 14 माह पुरानी कुमार स्‍वामी सरकार गिर गई। गठबंधन सरकार के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े और सरकार के विपक्ष में 105 वोट पड़े। बसपा के विधायक ने विश्‍वास मत प्रस्‍ताव में हिस्‍सा नहीं लिया। वहीं भाजपा के एक विधायक भी इस मौके पर अनुप‍स्थित थे। विधायकों के इस्‍तीफे से शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा आखिरकार सरकार के गिरने से पहुंच गया। बहुमत खाने के बाद कुमारस्‍वामी ने अपना इस्‍तीफा राज्‍यपाल वजुभाई वाला को सौंप दिया है।  

    विश्‍वास मत के बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदुरप्‍पा ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। कुमारस्‍वामी सरकार से लोग त्रस्‍त थे। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि विकास का एक नया युग अब शुरू होगा। हम किसानों को आश्वस्त करते हैं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें और अधिक महत्व देंगे। हम जल्द से जल्द उचित निर्णय लेंगे।

    भाजपा के वरिष्‍ठ नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि स्‍पीकर ने बागी विधायकों का इस्‍तीफा अब तक स्‍वीकार नहीं किया है। इस्‍तीफा स्‍वीकार होने के बाद वे तय करेंगे कि वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। वर्तमान परिदृश्‍य में हमारे पास 105 विधायक हैं। भाजपा के पास बहुमत है। हम स्‍थायी सरकार बनाएंगे। 

    भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर 
    विश्‍वास मत गिरने के बाद सदन में भाजपा विधायकों ने विक्‍ट्री का साइन दिखाया,  वहीं बाहर समर्थक खुशी की लहर की दौड़ गई। इतना ही नहीं, बेंगलुरू के रमाडा होटल में भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने अपने समर्थकों के साथ जमकर डांस किया। बेंगलुरू के रमाडा होटल में मंगलवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बुधवार को बेंगलुरू के पार्टी ऑफिस में बैठक होगी।     

    कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे 15-16 विधायकों ने विश्वास मत के दौरान सदन से अनुपस्थित रहकर व्हिप का उल्लंघन किया है। यह संविधान की अनुसूची 10 का स्पष्ट उल्लंघन है और उनको अयोग्य घोषित किया जाएगा।  

    कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार को केंद्र सरकार, राज्यपाल, महाराष्‍ट्र की राज्य सरकार और केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के नापाक संयुक्त प्रयासों द्वारा गिराया गया। भाजपा द्वारा  सरकार को अनैतिक तरीके से अस्थिर करने के लिए कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।    

    कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) विश्वास मत में विफल रहे। यह हार हमारी पार्टी के विधायकों के विश्वासघात के कारण हुई, हम कई चीजों के प्रभाव में आ गए। कर्नाटक के लोग पार्टी के साथ इस तरह के विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

    कांग्रेस और जदएस के विधायकों के इस्तीफा देने और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद संकट का सामना कर रहे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया था।

    सत्ताधारी गठबंधन ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा तय की गई दो समयसीमा को नजरअंदाज किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से सोमवार को प्रक्रिया पूरी करने की प्रतिबद्धता लेने के बाद कार्यवाही स्थगित की थी। यहां तक कि व्हिप को लेकर कर्नाटक के सीएम कुमार स्‍वामी सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन यह दांव भी बेकार गया।

    सत्ता पक्ष द्वारा मतदान पर और समय लेने के प्रयास में जुटे होने की रिपोर्ट के बीच स्‍पीकर केआर रमेश ने साफ किया कि विश्वास मत पर और देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम सार्वजनिक जीवन में हैं। लोग हमें देख रहे हैं। चर्चा के नाम पर यदि यह राय बनती है कि हम समय जाया कर रहे हैं तो वह मेरे या किसी और के लिए अच्छा नहीं होगा।'

    विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी कुमारस्वामी सरकार, जानें- अब क्या होगा

    कांग्रेस नेता और वरिष्ठ मंत्री कृष्ण ब्यारे गौड़ा ने कहा कि इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष का फैसला होने तक मतदान करना विश्वास मत प्रक्रिया की शुचिता समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा, 'हम एक असामान्य स्थिति में हैं। मैं आसन से पहले इस्तीफा पर फैसला लेने का आग्रह करता हूं। इसके बिना विश्वास मत का औचित्य नहीं रह जाएगा। क्या इस्तीफा स्वैच्छिक और जायज है? क्या वे लोकतंत्र के खिलाफ नहीं हैं?'

    भाजपा को संदेह था कि कांग्रेस-जदएस सरकार बागी विधायकों को वापस बुलाने का समय लेने के लिए देरी कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार और मधुस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सोमवार को ही विश्वास मत प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए और बहस को अंतहीन नहीं बनाया जाए। 

    Karnataka Floor Test Live: कर्नाटक का सियासी नाटक थमा, कुमारस्वामी सरकार गिरी