Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'DK शिवकुमार बनेंगे सीएम', विधायक के दावे ने बढ़ाई सिद्दरमैया की परेशानी; कल कर्नाटक जाएंगे रणदीप सुरजेवाला

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:44 PM (IST)

    कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि डीके शिवकुमार को कुछ महीनों में कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की जीत में शिवकुमार का महत्वपूर्ण योगदान था और आलाकमान सही समय पर सही फैसला लेगा। हालांकि सीएम सिद्दरमैया के बेटे ने इन अटकलों को खारिज किया है।

    Hero Image
    कांग्रेस के विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने नेतृत्व परिवर्तन का दावा किया है (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को अगले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। इकबाल हुसैन को शिवकुमार का बेहद करीबी माना जाता है। उनके बयान के बाद से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि राज्य में जीत हासिल करने में किसने संघर्ष किया, पसीना बहाया और कोशिश की। शिवकुमार की रणनीति और कार्यक्रम इतिहास में दर्ज हो चुके हैं। सभी को पता है कि सत्ता में आने से पहले राज्य में हमारी क्या स्थिति थी।

    दो महीने में बदलाव का दावा

    शिवकुमार के हाथ में कमान देने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं अटकलों पर भरोसा नहीं करता। मुझे पूरा विश्वास है कि आलाकमान को स्थिति पता है और सही समय पर सही फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने के भीतर इसका फैसला हो जाएगा।

    इकबाल हुसैन ने दावा किया कि मैं इधर-उधर की बातें कर नहीं करता। मैं सीधे तौर पर बोल रहा हूं। बता दें कि कर्नाटक में सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना के हालिया बयान के बाद से एक बार फिर इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि शिवकुमार को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है।

    दोनों गुटों में चल रही खींचतान

    • हालांकि कर्नाटक कांग्रेस में इसे लेकर दो अलग-अलग गुट बने हुए हैं। सीएम सिद्दरमैया के बेटे और कांग्रेस के एमएलसी यतींद्र ने मुख्यमंत्री के बदले जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था। इस पर हुसैन ने कहा है कि दिल्ली में जैसे पहले फैसला हुआ था, वैसे ही एक और फैसला होगा, बस इंतजार करना होगा।
    • इसके पहले सिद्दरमैया और शिवकुमार गुट के बीच नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बड़े पैमाने पर बयानबाजी हुई थी। लेकिन आलाकमान के सख्त रुख के बाद इस पर कुछ हद तक लगाम लग गई थी। अब कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल के लिए रणदीप सुरजेवाला को दो दिन के लिए कर्नाटक भेजने का फैसला किया है। वह पार्टी के असंतुष्ट विधायकों से बात कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

    यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार के भाई पर लटकी ईडी की तलवार, कांग्रेस नेता सुरेश को भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ