Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री बनने की अटकलों को डीके शिवकुमार ने किया खारिज, बोले- कोई संभावना नहीं; सिद्दरमैया के लिए गुड न्यूज?

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:38 PM (IST)

    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में बदलाव की कोई योजना नहीं है। कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने इन्हें मीडिया की अटकलें बताया।

    Hero Image
    ढाई साल पूरे होने के बाद लगने लगे थे कयास (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खुद ही खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल में बदलाव की कोई योजना नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने के कयास लगने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद उनके करीबी विधायक आए दिन इस तरह के दावे कर रहे थे। लेकिन अब शिवकुमार ने इन्हें मीडिया की अटकलें करार दे दिया है और कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कैबिनेट में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है। मैं और सीएम राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं।

    शिवकुमार बोले- कोई प्लान नहीं

    2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन आलाकमान की दखलअंदाजी के बाद सिद्दरमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया था। तब कहा गया था कि सिद्दरमैया और शिवकुमार ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सीएम बनाया जाएगा।

    जैसे-जैसे राज्य में सिद्दरमैया के कार्यकाल में महीने बीतते गए, शिवकुमार खेमे की अकांक्षाएं आकार लेती रहीं। ढाई साल पूरा होते ही कयास लगने लगे कि अब मौका शिवकुमार को मिल सकता है। लेकिन स्थिति साफ नहीं हुई। आलाकमान की लंबी चुप्पी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी फिलहाल फेरबदल नहीं करने जा रही और अगर ऐसा कुछ हुआ, तो मीडिया को सूचित किया जाएगा।

    सिद्दरमैया और शिवकुमार दोनों ने सार्वजनिक तौर पर ढाई-ढाई साल के किसी फॉर्मूले से इनकार किया है। लेकिन फिर भी आए दिन ऐसे कयास लगते रहते हैं। इधर सिद्दरमैया ने मैसूर दशहरा के दौरान एयरशो की अनुमति लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वहीं शिवकुमार ने जल परियोजनाओं की मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रियों से बात की।

    यह भी पढ़ें: 'मैं ही रहूंगा सीएम', कांग्रेस आलाकमान से ग्रीन सिग्नल के बाद सिद्दरमैया का दावा; शिवकुमार बोले- मेरे पास विकल्प नहीं