Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मैं ही रहूंगा सीएम', कांग्रेस आलाकमान से ग्रीन सिग्नल के बाद सिद्दरमैया का दावा; शिवकुमार बोले- मेरे पास विकल्प नहीं

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:27 PM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने स्पष्ट किया है कि वे पूरे पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं है। शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रहते ऐसे सवाल ही नहीं उठते। सिद्धारमैया ने बीजेपी और जेडी(एस) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    शिवकुमार ने हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर किए जा रहे सारे कयास धरे के धरे रह गए। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने साफ कर दिया है कि वह पूरे पांच साल तक अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे और कोई भी अफवाह उनकी राह में रोड़ा नहीं बन सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी खुलकर उनका साथ देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "मेरे पास और कोई रास्ता नहीं, मुझे उनके साथ खड़ा होना है और उनका साथ देना है।"

    'मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के सामने मेरा कोई सवाल ही नहीं उठता'

    शिवकुमार ने हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "मैंने किसी से मेरे पक्ष में बोलने को नहीं कहा। जब मुख्यमंत्री (सिद्दरमैया) मौजूद हैं, तो ऐसी बातों का कोई सवाल ही नहीं उठता।"

    उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगा, वह उसी का पालन करेंगे। शिवकुमार ने विधायकों में किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ जिम्मेदारी तय कर रहे हैं।

    सिद्दरमैया ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दो टूक कहा, "हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। आपको क्यों शक है?"

    उन्होंने बीजेपी और जेडी(एस) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और कहा, "क्या वे कांग्रेस का हाईकमान हैं?"

    नेतृत्व को लेकर उठते रहते हैं सवाल

    कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही नेतृत्व को लेकर सवाल उठते रहे हैं। मई 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद डीके शिवकुमार के समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी। लेकिन, 135 विधायकों का बहुमत समर्थन हासिल कर सिद्दरमैया मुख्यमंत्री बने, जबकि शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री और केपीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

    (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

    यह भी पढ़ें: Sigachi Blast: 'मशीन बदलने को कहा था, पर एक न सुनी', मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज, कंपनी ने 1-1 करोड़ मुआवजे का किया एलान