Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मल्लिकार्जुन खरगे से डरते हैं पीएम', कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ऐसा क्यों कहा?

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 18 Mar 2024 10:24 AM (IST)

    DK Shivakumar on PM Modi कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से डरते हैं। बता दें कि कलबुर्गी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गृह जिला है। पीएम मोदी ने यहां से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। डीके शिवकुमार ने पीएम मोदी के चुनावी दौरे को लेकर उन पर जमकर हमला बोला।

    Hero Image
    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के कलबुर्गी दौरे को लेकर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    एएनआई, बेंगलुरु। DK Shivakumar on PM Modi: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से डरते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कलबुर्गी सहित कर्नाटक में 20 लोकसभा सीटें जीतने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का दावा

    शिवकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पीएम मोदी विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से डरते हैं। इसलिए उन्होंने अपना चुनाव अभियान कर्नाटक के कलबुर्गी से शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कलबुर्गी समेत कर्नाटक की 20 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

    20 मार्च को आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

    उन्होंने कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को पार्टी की दूसरी लिस्ट आएगी। इस लिस्ट में कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान होगा। शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 19 मार्च को होगी और सूची 20 मार्च को जारी होने की संभावना है।

    क्यों अहम है कलबुर्गी

    बता दें कि कलबुर्गी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गृह जिला है। खरगे ने साल 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव में कलबुर्गी से जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के उमेश जाधव से हार का सामना करना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पहले ही राज्य की कुल 28 सीटों में से सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    कर्नाटक में कितनी हैं लोकसभा सीटें?

    उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं। साल 2019 में बीजेपी ने 51.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 25 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस ने 32.1 फीसदी वोट शेयर के साथ एक सीट जीती थी। इसके अलावा जद(एस) को भी एक सीट मिली थी। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे।

    यह भी पढ़ें- 'गंभीर जल सकंट से जूझ रहा कर्नाटक', पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप; पूछे ये सवाल

    यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले राहुल गांधी को एक और करारा झटका, 6 साल पुराने इस मामले में अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्‍कर