Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले राहुल गांधी को झटका, 6 साल पुराने मामले में अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्‍कर

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 09:38 AM (IST)

    कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मुश्‍किलें खत्‍म नहीं हो रही हैं। झारखंड के चाईबासा में एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने राहुल गांधी को 27 मार्च 2024 को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस दिन साल 2018 के एक मामले में सुनवाई होनी है। उनके खिलाफ यह मामला भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष प्रताप कटियार ने दर्ज कराया था।

    Hero Image
    कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। झारखंड में चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने राहुल गांधी को 27 मार्च, 2024 को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है। न्यायाधीश ऋषि कुमार की अदालत ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2018 का है मामला

    मामला साल 2018 का है। उस दौरान नई दिल्‍ली में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल ने कहा था कि भाजपा में कोई भी हत्‍यारा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बन सकता है। उस वक्‍त भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के पद पर वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह थे। राहुल की इस बयानबाजी के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष प्रताप कटियार ने चाईबासा के सीजीएम कोर्ट में केस दर्ज कराया था।

    यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3 Paper Leak मामले में बड़ा खुलासा: पुलिस के पहुंचते ही होटल में चल रहा था यह काम, बाथरूम के फ्लश...

    यह भी पढ़ें: ED की छापामारी में अब आया गैंगस्‍टर प्रिंस खान का नाम... भाजपा नेता के एक दावे से मची सनसनी, कहा- गोविंदपुर सीओ...