Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी की पीएम मोदी से शिकायत...इस राज्य के मुख्यमंत्री ने लिखी चिट्ठी, लगाए ये आरोप

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:44 PM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिमोगा में सिगंदूर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार से बिना परामर्श किए किया गया। सिद्दरमैया ने यह भी दावा किया कि तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार परियोजना अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए कार्यक्रम का आयोजन नहीं होना चाहिए था।

    Hero Image
    सिद्दरमैया ने गडकरी के कार्यक्रम के खिलाफ पीएम मोदी को लिखा पत्र। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। शिमोगा में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज सिगंदूर के उद्घाटन का बहिष्कार करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर प्रोटोकाल के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने अपने सोमवार को भेजे पत्र में दावा किया कि यह कार्यक्रम बिना राज्य सरकार से परामर्श किए ही शिमोगा के सागर तालुक में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था।

    राज्य की असहमति के कार्यक्रम बढ़ा आगे

    आमंत्रण पत्र पर उनके नाम का उल्लेख बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य की असहमति के बावजूद मंत्रालय का कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ना पूरी तरह से मनमानी है और यह सहकारी संघवाद की भावना का उल्लंघन करता है।

    सिद्दरमैया ने यह भी दावा किया कि तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार परियोजना अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए कार्यक्रम का आयोजन नहीं होना चाहिए था।

    सिंगदूर ब्रिज का गडकरी ने किया था उद्घाटन

    ध्यान रहे कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को शिमोगा में सिगंदूर ब्रिज सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का बहिष्कार सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल ने किया।

    यह भी पढ़ें- Karnataka: बढ़ती जा रही हैं सीएम सिद्दरमैया की मुश्किलें, राज्यपाल से मुख्यमंत्री की एक और शिकायत

    यह भी पढ़ें- अब हर कोई NHAI के सालाना पास का कर रहा इंतजार, इन लोगों को होगा बहुत फायदा