गडकरी की पीएम मोदी से शिकायत...इस राज्य के मुख्यमंत्री ने लिखी चिट्ठी, लगाए ये आरोप
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिमोगा में सिगंदूर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार से बिना परामर्श किए किया गया। सिद्दरमैया ने यह भी दावा किया कि तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार परियोजना अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए कार्यक्रम का आयोजन नहीं होना चाहिए था।

पीटीआई, बेंगलुरु। शिमोगा में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज सिगंदूर के उद्घाटन का बहिष्कार करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर प्रोटोकाल के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री ने अपने सोमवार को भेजे पत्र में दावा किया कि यह कार्यक्रम बिना राज्य सरकार से परामर्श किए ही शिमोगा के सागर तालुक में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था।
राज्य की असहमति के कार्यक्रम बढ़ा आगे
आमंत्रण पत्र पर उनके नाम का उल्लेख बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य की असहमति के बावजूद मंत्रालय का कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ना पूरी तरह से मनमानी है और यह सहकारी संघवाद की भावना का उल्लंघन करता है।
सिद्दरमैया ने यह भी दावा किया कि तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार परियोजना अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए कार्यक्रम का आयोजन नहीं होना चाहिए था।
सिंगदूर ब्रिज का गडकरी ने किया था उद्घाटन
ध्यान रहे कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को शिमोगा में सिगंदूर ब्रिज सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का बहिष्कार सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।