अब हर कोई NHAI के सालाना पास का कर रहा इंतजार, इन लोगों को होगा बहुत फायदा
NHAI Annual Pass गुरुग्राम में एनएचएआई के वार्षिक पास का इंतजार है जिससे टोल प्लाजा पर ट्रैफिक कम होगा। नितिन गडकरी ने 3000 रुपये में 200 टोल क्रॉस करने की घोषणा की है जो निजी वाहनों के लिए फायदेमंद है। वकीलों और गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस योजना को कारोबारियों के लिए लाभकारी बताया है। उनका मानना है कि इससे टोल प्लाजा पर दबाव कम होगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के वार्षिक पास की सुविधा का हर किसी को इंतजार है। खासकर काराेबारी काफी खुश हैं। सभी को लगता है कि योजना से काफी बचत हाेगी। एनएचएआई के अधिकतर टोल प्लाजा पर 100 रुपये से अधिक का ही टोल देना पड़ता है। योजना से टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।
बता दें कि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के उद्देश्य से केंद्रीय सड़क परिवहन उवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले निजी वाहनों के लिए वार्षिक पास उपलब्ध कराने की घोषणा कर रखी है। इसे 15 अगस्त से लागू करने की तैयारी की जा रही है।
घोषणा के मुताबिक तीन हजार रुपये के फास्टैग से 200 टोल क्रॉस कर सकेंगे। यह पास एक्टिव होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए ही तैयार किया गया है।
प्रोग्रेसिव फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के निदेशक व वरिष्ठ अधिवक्ता आरएल शर्मा का कहना है कि योजना बहुत अच्छी है। योजना के दायरे में स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा आएंगे या नहीं, यह साफ नहीं किया गया है।
फास्टैग सिस्टम जिस टोल प्लाजा पर विकसित है, उन सभी टोल प्लाजाओं को दायरे में लाने से लोगों को अधिक लाभ होगा। वैसे कुल मिलाकर योजना बेहतर है। इससे कारोबारियों को लाभ होगा क्योंकि अधिकतर कारोबारी साल में 200 से अधिक टोल प्लाजा निश्चित रूप से क्रास करते होंगे।
इसके लिए उन्हें फिलहाल 20 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़ते हैं। योजना लागू होने के बाद 200 टोल क्रास करने पर केवल तीन हजार रुपये लगेंगे। गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएन मंगला का कहना है कि योजना बहुत अच्छी है। काफी लाभ होगा।
टोल प्लाजाओं पर दबाव कम होगा। यदि किसी का फास्टैग रिचार्ज नहीं है, उस वजह से भी लंबा जाम लग जाता है। इस तरह की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
वैसे उनका मानना है कि टोल वसूलने की बजाय कार खरीदने के दौरान ही यदि डीजल आधारित है तो 10 साल का व यदि पेट्रोल आधारित है तो 15 साल का एकमुश्त टोल लेने के ऊपर ध्यान दिया जाए। कार खरीदने के दौरान कुछ हजार अधिक देने में लोगों को दिक्कत महसूस नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।