Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर समय साम्प्रदायिक कार्ड नहीं खेल सकते...' कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सिब्बल ने BJP पर कसा तंज

    By Achyut KumarEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 15 May 2023 12:12 PM (IST)

    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हर समय एक ही झूठ को नहीं दोहरा सकते एक ही उत्पाद को नहीं बेच सकते और भ्रष्ट सरकार के साथ गठबंधन कर दूसरों को भ्रष्ट नहीं कह सकते।

    Hero Image
    कपिल सिब्बल ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा पर कसा तंज

    नई दिल्ली, पीटीआई। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से सबक यह है कि कोई एक ही उत्पाद को बार- बार नहीं बेच सकता, एक ही झूठ नहीं दोहरा सकता और हर समय सांप्रदायिक कार्ड नहीं खेल सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने 135 सीटों पर दर्ज की जीत

    दरअसल, कर्नाटक में 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमशः 66 और 19 सीटें हासिल कीं।

    'एक ही झूठ को नहीं दोहरा सकते'

    सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, "कर्नाटक के परिणाम से सबक: आप हर समय एक ही उत्पाद को नहीं बेच सकते, एक ही झूठ को नहीं दोहरा सकते, विष नहीं उगल सकते, एक भ्रष्ट सरकार के साथ गठंबधन कर दूसरे को भ्रष्ट नहीं कह सकते और साम्प्रदायिक कार्ड नहीं खेल सकते!" इससे पहले रविवार को, सिब्बल ने कांग्रेस से राज्य में अगले पांच वर्षों के लिए खुले, ईमानदार और गैर-भेदभावपूर्ण होकर लोगों का दिल जीतने का आग्रह किया था।

    सिब्बल ने पिछले साल मई में छोड़ी कांग्रेस

    यूपीए 1 और 2 के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से एक गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' शुरू किया।