Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जगदीप धनखड़ सुरक्षित तो हैं ना, न पता और ना कोई सूचना... कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा सवाल

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 03:33 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार से धनखड़ के बारे में जानकारी मांगी है। सिब्बल ने पूछा कि 22 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद 9 अगस्त तक उनकी कोई खबर क्यों नहीं है? उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से धनखड़ की सुरक्षा और संपर्क के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

    Hero Image
    कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा सवाल। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।

    सिब्बल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और पूछा कि 22 जुलाई को इस्तीफा दिया था और 9 अगस्त तक कोई जानकारी नहीं है। सिब्बल ने इस पोस्ट के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनिए क्या बोले कपिल सिब्बल

    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कपिल सिब्बल ने लिखा कि क्या हमें बताया जा सकता है कि जगदीप धनखड़ कहां हैं? अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा क्या गृहमंत्री अमित शाह बताएंगे कि जगदीप धनखड़ सुरक्षित हैं? उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है?

    सिब्बल ने आगे इस पोस्ट में लिखा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वह (जगदीप धनखड़) हमारे देश के उपराष्ट्रपति थे, देश को चिंतित होना चाहिए।

    स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

    उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति का पद रिक्त है।

    जानकारी दें कि धनखड़ का कार्यकाल 2027 में पूरा होने वाला था। धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के लिए कयासों का दौर शुरू हो गया है।

    यह भी पढ़े: उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ा दांव चलने की तैयारी में इंडी गठबंधन, गैर-कांग्रेसी को बनाया जा सकता है उम्मीदवार

    यह भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग को राहुल के आरोपों की जांच करनी चाहिए', प्रियंका गांधी ने भाजपा पर भी साधा निशाना