Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sibal on Violence: कपिल सिब्बल का BJP पर आरोप- 2024 चुनाव से पहले का ट्रेलर है बंगाल-गुजरात की हिंसा

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 11:45 AM (IST)

    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा सांप्रदायिक हिंसा को अपना मुद्दा बना रही है और पश्चिम बंगाल-गुजरात में हुई हाल की घटनाएं एक ट्रेलर हैं।

    Hero Image
    Kapil Sibal on Violence: कपिल सिब्बल का BJP पर आरोप (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि 2024 के आम चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा सांप्रदायिक हिंसा को अपना मुद्दा बना रही है और पश्चिम बंगाल-गुजरात में हुई हाल की घटनाएं एक ट्रेलर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर साधा निशाना

    कपिल सिब्बल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि ''जैसे-जैसे 2024 करीब आ रहा है, यह होंगे भाजपा के अहम मुद्दे''।

    1- साम्प्रदायिक हिंसा

    2- अभद्र भाषा

    3- अल्पसंख्यकों को प्रलोभन देना

    4- ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग के इस्तेमाल से विपक्ष को निशाना बनाना

    उन्होंने आगे लिखा कि बंगाल का जलना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काना तो ट्रेलर है।

    रामनवमी के दौरान कई जगह पर हुई हिंसा

    बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी उत्सव के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आई थीं। इसके अलावा रामनवमी उत्सव के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से भी हिंसा की खबरें आईं। फिलहाल हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर भाजपा लगातार राज्य की ममता सरकार पर सवाल उठा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्यपाल से बात की है।

    कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं सिब्बल

    गौरतलब है कि कपिल सिब्बल यूपीए-1 और 2 शासन के दौरान केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। सिब्बल ने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से एक गैर-चुनावी मंच इंसाफ भी शुरू किया है।