Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP से टिकट मिलने पर Kangana Ranaut ने कुछ यूं जाहिर की अपनी खुशी, मंडी लोकसभा सीट से ही क्यों चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस?

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 09:47 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट को बीजेपी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मेरे प्‍यारे भारत और अपनी पार्टी भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा बि‍ना शर्त के समर्थन करती रही हूं। आज बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व में मुझे मेरे जन्‍मस्‍थान ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार घोषित क‍िया है।

    Hero Image
    कंगना रनौट को बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut। बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौट की राजनीति में एंट्री हो गई। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ रहे मंडी संसदीय क्षेत्र से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनोट को टिकट मिला है। बता दें कि मंडी लोकसभा क्षेत्र कंगना की जन्मस्थली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के भांबला की रहने वाली हैं। वो पिछले कुछ सालों से मोदी सरकार की नीतियों की पक्षधर रहीं हैं। बीजेपी की ओर से टिकट मिलने पर अभिनेत्री ने खुशी जाहिर की। 

    'बीजेपी हाईकमान के प्रत‍ि आभार व्‍यक्‍त करती हूं'

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, मेरे प्‍यारे भारत और अपनी पार्टी भारतीय जनता, भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा बि‍ना शर्त के समर्थन करती रही हूं। आज बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व में मुझे मेरे जन्‍मस्‍थान ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार घोषित क‍िया है। मैं इस प्‍यार और व‍िश्‍वास को जताते के ल‍िए बीजेपी हाईकमान के प्रत‍ि आभार व्‍यक्‍त करती हूं।

    कंगना ने आगे कहा,"मैं आध‍िकार‍िक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक कर्मठ कार्यकर्ता और भरोसमंद लोक सेवक बनने का प्रयास करूंगी।"

    मेरठ से चुनाव लड़ेंगे टेलीविजन के 'राम'

    कंगना के अलावा लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भी मेरठ से पार्टी ने मैदान में उतारा है। वहीं नवीन जिंदल को पार्टी ने कुरुक्षेत्र से टिकट दिया है। डेंपो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेंपो को दक्षिण गोवा से मैदान में उतारा है। पल्लवी गोवा के इतिहास में भाजपा की टिकट पाने वाली पहली महिला प्रत्याशी हैं।

    राहुल के खिलाफ लड़ेंगे के. सुरेंद्रन

    केरल के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्र को राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने दो केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी कुमार चौबे और वीके सिंह समेत 37 सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश से नौ, गुजरात से पांच, ओडिशा से चार, बिहार, झारखंड व कर्नाटक से तीन-तीन सांसद भी शामिल हैं।

    भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार देर रात हुई बैठक में इन प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत समिति के अन्य सदस्यों ने शिरकत की थी।

    यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को वायनाड में चुनौती देगा BJP का ये फायरब्रांड नेता, पांचवी लिस्ट में किसे मिला मौका और किसका कटा टिकट; यहां देखें लिस्ट