Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: भाषा विवाद के बीच कमल हासन ने तमिल में ली राज्यसभा सांसद की शपथ, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सदन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 12:56 PM (IST)

    Kamal Haasan अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) प्रमुख कमल हासन ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में तमिल भाषा में शपथ ली। कमल हासन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में डीएमके का समर्थन किया था जिसके बदले उन्हें राज्यसभा सीट मिली है। हासन ने कहा कि वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

    Hero Image
    कमल हासन ने आज (25 जुलाई) राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।(फोटो सोर्स: एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर और मक्कल निधि मय्यम (MNM) प्रमुख कमल हासन ने आज (25 जुलाई)  राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने तमिल भाषा में शपथ पत्र पढ़ा।

    69 वर्षीय अभिनेता से राजनेता बने हासन ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मैं बहुत गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

    कमल हासन ने किया DMK का समर्थन

    बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी ने डीएमके का समर्थन किया था। इसी समर्थन के बदले अब कमल हासन को डीएमके की तरफ से राज्यसभा सीट दी गई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक तौर पर कमल हासन की पार्टी और डीएमके के बीच गठबंधन हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में डीएमके और एमएनएम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।  

    हासन ने 6 जून को तमिलनाडु सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, उनके साथ मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन , उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और वीसीके के थोल थिरुमावलवन, एमडीएमके के वाइको और तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख सेल्वापेरुंथगई सहित गठबंधन सहयोगियों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    मैं राजनीति में कॉमन मैन की तरह आया हूं: कमल हासन 

    मक्कल निधि मय्यम पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पार्टी न तो राइट विंग की विचारधार की समर्थक है, न ही लेफ्ट की। तमिल में मय्यम का मतलब 'केंद्र' होता है।

    उन्होंने कहा था उनकी राजनीति में आने का मतलब लोगों की सेवा करना है। वो राजनीति में किसी स्टार की तरह नहीं बल्कि कॉमन मैन की तरह आए हैं। कमल हासन ने खुद की पार्टी को तमिलनाडु में तीसरे विकल्प के रूप में बताया है।

    यह भी पढ़ें- Kamal Haasan ने राज्यसभा सदस्य बनने से पहले रजनीकांत से की खास मुलाकात, शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट