Kamal Haasan ने राज्यसभा सदस्य बनने से पहले रजनीकांत से की खास मुलाकात, शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट
सिनेमा जगत में बतौर अभिनेता अपनी धाक जमाने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) अब राजनीति के क्षेत्र में भी कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे। सुपरस्टार को पांच अन्य राजनेताओं के साथ निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया है। इससे पहले उन्होंने अपने अजीज दोस्त और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से खास मुलाकात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन (Kamal Haasan) साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। बीते 6 दशक से ज्यादा समय से वह सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। एक्टिंग की दुनिया के अलावा राजनीति के गलियारे से कमल का नाता काफी पुराना रहा है।
हाल ही में उनको पांच अन्य राजनेताओं के साथ निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया है। इसकी पद की शपथ लेने से पहे कमल ने अपने अजीज दोस्त और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) संग खास मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
रजनीकांत से मिले कमल हासन
25 जुलाई को मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष कमल हासन बतौर राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने साउथ सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार रजनीकांत से उनके आवास पर खास मुलाकात की है। कमल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस मुलाकात की लेटेस्ट तस्वीरों शेयर किया है। जिसमें दोनों साउथ सुपरस्टार एक साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Oscars के लिए कमल हासन-आयुष्मान खुराना को मिला न्योता, ये बॉलीवुड सेलेब्स भी द एकेडमी में होंगे शामिल
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस दौरान कमल हासन ने रजनीकांत को एक स्पेशल लेटर और फूलों का बुके भेंट स्वरुप दिया है। इस ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अपनी नई यात्रा की शुरुआत करने से पहले मैंने अपनी अजीज मित्र रजनीकांत से मुलाकात की, जिससे मुझे काफी खुशी हुई है। इस तरह से ठग लाइफ मूवी अभिनेता ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। फैंस कमल के इस पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
புதிய பயணத்தை நண்பர் @rajinikanth உடன் பகிர்ந்தேன். மகிழ்ந்தேன். pic.twitter.com/n9R4HgsxlC
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) July 16, 2025
मालूम हो कि हाल ही में कमल हासन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ठग लाइफ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस मूवी को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कमल हासन की अगली फिल्म
बतौर एक्टर कमल हासन के लिए बीता समय कुछ खास नहीं गुजरा है। सिर्फ कल्कि 2898 एडी को छोड़ दिया जाए तो उनकी अन्य दो मूवीज इंडियन 2 और ठग लाइफ का हाल बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा है। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम कल्कि 2898 एडी 2 है, जिसकी रिलीज की घोषणा होना अभी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।