Thug Life OTT: थिएटर रिलीज के एक महीने से कुछ दिन पहले OTT पर दबे पांव आई Kamal Haasan की फिल्म
तीन दशक बाद कमल हासन (Kamal Haasan) और मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने मच अवेटेड फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) में फिर से साथ काम किया। काफी हाइप के बावजूद फिल्म को ज्यादातर नकारात्मक समीक्षाएं मिलीं और बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा। अब इसे ओटीटी पर दूसरा जीवन मिलने की उम्मीद है। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कमल हासन स्टारर और मणिरत्नम निर्देशित 'ठग लाइफ' ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी हाइप बना लिया था। ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि इसमें संगीतकार ए.आर. रहमान सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे। ठग लाइफ 5 जून 2025 को कर्नाटक को छोड़कर भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म को पांच भाषाओं में किया गया रिलीज
अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग एक महीने से भी कम समय में फिल्म चुपचाप नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। इस पांच भाषाओं - तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Thug Life Collection: हाउसफुल 5 के आगे कमल हासन की ठग लाइफ के छूटे पसीने, मंडे टेस्ट में कमाई से कर दिया हैरान
तमिल गैंगस्टर एक्शन ड्रामा उस समय विवादों में घिर गई थी जब मुख्य कलाकार कमल हासन ने एक प्रचार कार्यक्रम में एक ऐसा बयान दे दिया था जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था कि "आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है।
इस राज्य में रिलीज नहीं हुई थी फिल्म
आलोचनाओं के बावजूद, कमल हासन जो एक निर्माता के रूप में फिल्म से जुड़े थे ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर 200-300 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं करने का भी फैसला किया, जिसने ठग लाइफ के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव डाला।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म?
अब फिल्म का आगमन ओटीटी पर हो चुका है। ठग लाइफ में सिलंबरासन टीआर भी हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसका ओटीटी प्रीमियर सिनेमाघरों में एक महीना पूरा होने से दो दिन पहले हुआ है।
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "यह मौत और रंगाराया शक्तिवेल के बीच की लड़ाई है, देखना चाहते हैं कि कौन जीतता है? ठग लाइफ देखें, अब नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में #ThugLifeOnNetflix #Thuglife #KamalHaasan #SilambarasanTR
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।