Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के. कविता ने कहा- जब कॅारपोरेट लोन के नाम पर बैंकों में हुई लूट, तब सो रहे थे चौकीदार

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 06:48 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राज्यसभा में हाल ही में दिए एक जवाब का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में उद्योगपतियों के 19 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण माफ कर दिए गए।

    Hero Image
    तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस की एमएलसी के. कविता की फाइल फोटो।

    हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस की एमएलसी के. कविता ने एनडीए सरकार पर किसान विरोधी और कारपोरेट समर्थक होने का आरोप लगाया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता ने कहा कि जब उद्योगपति कारपोरेट लोन के नाम पर बैंकों में जमा आम जनता का पैसा लूट रहे थे, तब खुद को चौकीदार बताने वाली भाजपा सोई हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें चौकीदार नहीं जिम्मेदार नेता चाहिए: कविता 

    केंद्र सरकार के राज्यसभा में हाल ही में दिए एक जवाब का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में उद्योगपतियों के 19 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण माफ कर दिए गए हैं। कविता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, मेरा देश की जनता से विनम्र निवेदन है कि हमें इस बात का अहसास अब हो जाना चाहिए कि जो लोग, जो पार्टी और जो सरकार ये दावा करती है कि वे चौकीदार हैं, वे सो रहे थे जब कारपोरेट लोन के नाम पर बैंकों को लूटा जा रहा था। हमें चौकीदार नहीं जिम्मेदार नेता चाहिए, जो ये निश्चित कर सकें कि देश की पूंजी देश में ही रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Telangana Kidnapping Case में ट्विस्ट, जिसने किया अपहरण लड़की ने उसी से की शादी, जारी किया वीडियो

    सभी लुटेरों को देश में वापस लेकर आए सरकार: कविता 

    आगे उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार ईमानदार है, तो इन सभी लुटेरों को देश में वापस लेकर आए। किसानों व गरीबों पर बोझ डालकर और जरूरी चीजों जैसे दूध और दही पर टैक्स बढ़ाना, देश चलाने का सही तरीका नहीं है। संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान 20 दिसंबर को बताया गया कि बीते छह सालों में 2021-22 वित्तीय वर्ष तक बैंकों में 11.17 लाख करोड़ रुपये के बैड लोन दर्ज किए गए।

    यह भी पढ़ें: Telangana News: ऑनलाइन गेम के चक्कर में लुट गया किसान! मुआवजे में मिले 92 लाख रुपये गंवाए