Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana News: ऑनलाइन गेम के चक्कर में लुट गया किसान! मुआवजे में मिले 92 लाख रुपये गंवाए

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 11:59 AM (IST)

    शाहबाद मंडल के सीतारामपुर में श्रीनिवास रेड्डी की 10 एकड़ जमीन हाल ही में सरकार द्वारा तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (TSIIC) के लिए अधिग्रहित की गई थी। उन्हें 10.5 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 1.05 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था।

    Hero Image
    ऑनलाइन गेम के चक्कर में लूट गया किसान

    हैदराबाद, एजेंसी। हैदराबाद में एक किसान को 92 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जो उसे सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के रूप में मिला था। क्योंकि उसके बेटे ने एक ऑनलाइन कैसीनो में पैसा उड़ा दिया। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हैदराबाद। श्रीनिवास रेड्डी का परिवार सचमुच कंगाल हो गया है क्योंकि उनके छोटे बेटे ने अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पूरे पैसे गंवा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.05 करोड़ रुपये का मिला था मुआवजा

    शाहबाद मंडल के सीतारामपुर में श्रीनिवास रेड्डी की 10 एकड़ जमीन हाल ही में सरकार द्वारा तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (TSIIC) के लिए अधिग्रहित की गई थी। उन्हें 10.5 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 1.05 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। इस पैसे से वह हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद मंडल के मल्लापुर में आधा एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे।

    उसने 70 लाख रुपये का समझौता किया था और 20 लाख रुपये एडवांस के तौर पर चुकाए थे। शेष 85 लाख रुपये में से, श्रीनिवास रेड्डी ने अपने बैंक खाते में 42.5 लाख रुपये और शेष अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के खाते में जमा किए। युगल के छोटे हर्षवर्धन रेड्डी, जो हैदराबाद के निज़ाम कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं, ने अपने खाते से पैसे ट्रांसफर  किए। पिता के खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करते हुए उसने कहा कि वह इसे भूमि मालिक को भुगतान करेगा। 

    यह भी पढ़ें-  NIA का विशेष अदालत में खुलासा, IS और अल कायदा के संपर्क में थे केरल PFI के प्रतिबंधित नेता

    यह भी पढ़ें- फर्जी खबरें फैला रहे 3 YouTube चैनलों का पर्दाफाश, Subscribers की संख्या थी करीब 33 लाख