Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं से कहा- सभी चुनावों में मिलनी चाहिए जीत, पीएम मोदी की तरह करें कड़ी मेहनत

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 09:19 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी सभी विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करनी होगी। नड्डा ने पीएम मोदी का उदाहरण देकर पार्टी नेताओं को पूरी मेहनत करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    जेपी नड्डा ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भाजपा की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2023 में सभी विधानसभा चुनावों और अगले साल लोकसभा चुनाव जीतने का आह्वान किया। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए पार्टी के सभी नेताओं को उनसे सीखने की अपील की। सोमवार की चर्चा में बार-बार गुजरात की अभूतपूर्व जीत का जिक्र आया और यह विश्वास भी जताया गया कि इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव तक जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक भी चुनाव में नहीं होनी चाहिए हार'

    भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के अनुसार, अपने अध्यक्षीय भाषण में जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव भी होगा। इसमें एक में भी हार नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सभी कमर कसकर जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, उसे और मजबूत किया जाए और जहां नहीं हैं, वहां ज्यादा मेहनत की जाए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना जैसे राज्य में भाजपा के लिए चुनौती बड़ी है, लेकिन वहां भी हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें: मिशन 2024 का शंखनाद गाजीपुर से करेंगे जेपी नड्डा, BJP मुखिया के तौर पर हूंकार भर दूसरी पारी की करेंगे शुरुआत

    'एक लाख 30 हजार बूथों तक पहुंची थी भाजपा'

    रविशंकर प्रसाद के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने 72000 कमजोर बूथों की पहचान की थी और उन्हें मजबूत करने का संकल्प लिया था। जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी इससे कहीं ज्यादा एक लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचने में सफलता पाई है। जाहिर है कि आने वाले चुनावों में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।

    'पीएम मोदी को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की भी चिंता'

    जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की चिंता की है और उनके उत्थान के लिए योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू भी किया है। इस संबंध में उन्होंने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी किया।

    'मोदी सरकार में सभी वर्गों को बराबर का सम्मान'

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ और सबका विकास को साकार कर रही है। इस सिलसिले में उन्होंने पहली बार आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति बनने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार में बड़ी संख्या में एससी, एसटी और ओबीसी के मंत्री हैं। मोदी सरकार में सभी वर्गों को बराबर का सम्मान मिल रहा है।

    'गुजरात की जीत ऐतिहासिक'

    जेपी नड्डा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा नतीजों का भी जिक्र किया। उन्होंने गुजरात की जीत को ऐतिहासिक बताया। साथ ही हिमाचल में सिर्फ 37000 मतों से पार्टी की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि हम वहां सरकार परिवर्तन की परंपरा को तोड़ने में एक फीसद से कम वोटों अंतर से विफल रहे। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता भी बढ़ रही है और देश भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत हुआ है।

    ये भी पढ़ें:

    जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

    Fact Check : रूस में डेढ़ साल पहले हुए विमान हादसे के वीडियो को नेपाल का बताकर किया जा रहा शेयर