'पार्टी ऐसे नेता को चुनेगी जो...' जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? भाजपा नेता ने दिया जवाब
Jagdeep Dhankhar Resign जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल है। एनडीए के पास बहुमत होने के बावजूद उनके इस्तीफे ने सबको चौंका दिया है। अब सवाल यह है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। भाजपा नेता के अनुसार पार्टी एक ठोस और निर्विवाद व्यक्ति को चुनेगी। जनता दल (यूनाइटेड) के हरिवंश भी संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे का एलान कर दिया। उनके इस्तीफे के बाद हर तरफ एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा?
सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों सहित मतदाताओं में बहुमत प्राप्त है, इसलिए धनखड़ के इस्तीफे ने सभी को हैरानी में डाल रखा है । जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में संभावित नामों पर विचार किए जाने की संभावना है। बता दें कि उपराष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले धनखड़ बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
भाजपा नेता ने क्या कहा?
नए उपाराष्ट्रपति को चुने जाने को लेकर एक भाजपा नेता ने कहा, "हम अभी भी इस पर विचार कर रहे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को चुनेगी जो ठोस विकल्प हो और जिस पर कोई विवाद न हो।" उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी का कोई अनुभवी व्यक्ति पसंदीदा विकल्प हो सकता है।
जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को भी संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वह 2020 से इस पद पर कार्यरत हैं और सरकार का विश्वास प्राप्त है।
धनखड़ के तीन साल के कार्यकाल में राज्यसभा में विपक्षी दलों के साथ उनकी अक्सर तकरार हुई, लेकिन अक्सर विवादास्पद मुद्दों पर उनकी तीखी टिप्पणियों ने सरकार को कई बार निराश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।