Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'PM मोदी से अचानक क्यों मिले जगदीप धनखड़?', उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले जयराम रमेश के सवाल से सियासी हलचल तेज

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:02 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव की चर्चा के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राज्यसभा के पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ 21 जुलाई से लापता हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी अमित शाह को पत्र लिखकर धनखड़ के बारे में सवाल पूछे थे जिससे उनकी स्थिति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। तेलुगु मीडिया के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की।

    Hero Image
    जयराम रमेश का दावा- पूर्व सभापति ने हाल ही में प्रधानमंत्री से 45 मिनट तक मुलाकात की।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली है। राज्यसभा के सभापति के पद से इस्तीफे दिए जाने के बाद उन्होंने अब तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ने जगदीप धनखड़ को लेकर एक टिप्पणी की है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

    दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि राज्यसभा के पूर्व सभापति 21 जुलाई की शाम से ही लापता हैं। उन्हें न देखा गया है, न सुना गया, न पढ़ा गया। लेकिन तेलुगु मीडिया में आई खबरों के अनुसार, राज्यसभा के पूर्व सभापति ने हाल ही में प्रधानमंत्री से 45 मिनट तक मुलाकात की। आखिर क्या हो रहा है?

    संजय राउत ने धनखड़ को लेकर क्या पूछे सवाल?

    इससे पहले शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी धनखड़ को लेकर सरकार से सवाल किया है। संजय राउत ने 10 अगस्त को अमित शाह को लिखे अपने पत्र में कहा, हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह इस समय कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? इन बातों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

    बता दें कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद, वे तब तक पद पर बने रह सकते हैं जब तक उनका उत्तराधिकारी पदभार ग्रहण नहीं कर लेता। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है और कोई अन्य लाभ का पद धारण नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन-कौन वोट डालेगा? लिस्ट हो गई तैयार, जल्द होगा इलेक्शन की तारीख का एलान