उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन-कौन वोट डालेगा? लिस्ट हो गई तैयार, जल्द होगा इलेक्शन की तारीख का एलान
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है जिसमें लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 240 सदस्य शामिल हैं। चुनाव आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। राजग के पास दोनों सदनों में 422 सदस्यों का बहुमत है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में हिस्सा लेने वाले निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप देने के साथ ही चुनाव आयोग ने गुरुवार को जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम को घोषित करने की जानकारी दी है।
आयोग ने कहा कि यह सूची अधिकारिक रूप से चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से स्थापित काउंटर पर उपलब्ध रहेगी।
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य लेते हैं चुनाव में हिस्सा
आयोग की तैयारियों को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका एलान अब कभी भी किया जा सकता है। चुनाव आयोग के मुताबिक उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य हिस्सा लेते हैं। तय नियमों के तहत सभी के वोट का मूल्य एक समान होता है। यह सूची संबंधित सदनों के राज्य या संघ क्षेत्र के वर्णानुक्रम में तैयार की गई है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार की गई निर्वाचक मंडल की सूची में कुल 782 सदस्य है। इनमें 542 सदस्य लोकसभा के है, जबकि 240 सदस्य राज्यसभा के है। ऐसे में नए उपराष्ट्रपति पद पर वही व्यक्ति निर्वाचित होगा, जिसके पास 394 सदस्यों का समर्थन होगा। इस गणित से देखे तो राजग के पास दोनों सदनों में कुल 422 सदस्यों का बहुमत है।
इनमें लोकसभा में 293 सदस्य है, जबकि राज्यसभा में 129 सदस्य है। गौरतलब है कि वैसे तो लोकसभा की कुल सदस्य संख्या 543 है, लेकिन बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट के रिक्त होने से मौजूदा समय में लोकसभा की कुल सदस्य संख्या 542 है, वहीं राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है, जबकि वहां मौजूदा सदस्य संख्या 240 ही है। यानी पांच सीटें अभी रिक्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।