Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahua Moitra Bribe Row: 'महुआ चोर हैं या नहीं', एथिक्स कमिटी को जवाब देने पहुंचे BJP सांसद बोले

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 01:57 PM (IST)

    तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच शुरू हुई तू तू-मैं मैं अभी भी शांत नहीं हो पाई है। आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ उनके द्वारा दायर की गई शिकायत के संबंध में संसद की आचार समिति के सामने पेश होना है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी संसद में पूछताछ के लिए नकद में प्रत्यक्ष भागीदारी है।

    Hero Image
    एथिक्स कमिटी को जवाब देने पहुंचे BJP सांसद

    एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं, आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ उनके द्वारा दायर की गई शिकायत के संबंध में संसद की आचार समिति के सामने पेश होना है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी "संसद में 'पूछताछ के लिए नकद' में प्रत्यक्ष भागीदारी है"। समिति के समक्ष सांसद निशिकांत दुबे और वकील अनंत देहाद्राई के बयान दर्ज किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं वह सारी जानकारी दूँगा जो समिति मुझसे माँगेगी। जब भी समिति मुझसे बुलाएगी तो मैं उसके सामने उपस्थित हो जाऊँगा...अभी जवाब ये है कि महुआ चोर है या नहीं?"

    दुबे ने लगाए मोइत्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप

    निशिकांत दुबे ने बीते बुधवार (25 अक्टूबर) को तृणमूल सांसद पर हमला बोला था। पैसों के बदले सवाल पूछने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सवाल अडानी, डिग्री या चोरी का नहीं है, बल्कि यह मामला देश को गुमराह कर भ्रष्टाचार करने का है। 

    सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि यह पूरा मुद्दा भारतीय संसद की गरिमा और देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। दुबे ने अपने पोस्ट में महुआ मोइत्रा से कुछ सवाल पूछे हैं, साथ ही मांग रखी है कि उन्हें इनका जवाब देना होगा।

    सवाल संसद की गरिमा का है- दुबे

    वहीं, बढ़ते विवाद के बीच बीते दिन (25 अक्टूबर) को निशिकांत दुबे ने X पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, सवाल संसद की गरिमा,भारत की सुरक्षा व कथित सांसद की proprietary, corruption and criminality का है। जबाब देना है कि दुबई में NIC मेल खुला की नहीं? पैसे के बदले प्रश्न पूछे कि नहीं? विदेश जाने आने के खर्च किसने उठाए?

    यह भी पढ़ें- मोइत्रा की संसदीय लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई में तब किया गया जब वह भारत में थीं: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

    यह भी पढ़ें- आरोपों से चिढ़ीं महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे की डिग्री पर कसा तंज, गोड्डा सांसद का पलटवार- 'डिग्रीवालों ने तो...'