Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोइत्रा की संसदीय लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई में तब किया गया जब वह भारत में थीं: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। निशिकांत दुबे ने शनिवार को कहा कि वह भारत में थीं जब उनकी संसदीय आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया था और दावा किया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने जांच एजेंसियों को जानकारी का खुलासा किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 21 Oct 2023 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाए आरोप

    पीटीआई, नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। निशिकांत दुबे ने शनिवार को कहा कि वह भारत में थीं जब उनकी संसदीय आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया था और दावा किया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने जांच एजेंसियों को जानकारी का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में बीजेपी नेता ने कहा कि "एक सांसद ने कुछ पैसों के लिए देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया।"

    निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाए आरोप

    बीजेपी सांसद ने कहा, सांसद की आईडी दुबई से तब खोली गई जब तथाकथित सांसद भारत में थी। प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केंद्रीय एजेंसियों सहित संपूर्ण भारत सरकार इस NIC का उपयोग करती है।

    उन्होंने कहा, 'क्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्ष को अब भी राजनीति करनी है? लोग निर्णय लेंगे।

    दुबे ने कहा, एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है, लेकिन एजेंसी का नाम नहीं बताया।

    अपने पोस्ट में, दुबे ने सीधे तौर पर मोइत्रा का नाम नहीं लिया, जिन पर उन्होंने अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेने और लाभ लेने का आरोप लगाया है।

    मोइत्रा की पार्टी ने साध रखी है चुप्पी

    लोकसभा की आचार समिति दुबे की शिकायत पर गौर कर रही है और उसे "मौखिक साक्ष्य" दर्ज करने के लिए 26 अक्टूबर को उसके समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा है।

    समिति को सौंपे गए एक हस्ताक्षरित हलफनामे में, हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि राज्य के स्वामित्व वाली दिग्गज कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा ओडिशा में गुजरात स्थित समूह की धामरा एलएनजी आयात सुविधा में कैपेसिटी बुक करने के बाद अदानी पर निशाना साधने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का उपयोग किया गया था, न कि उनकी फर्म की योजनाबद्ध सुविधा पर।

    मोइत्रा, जिनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, आक्रामक बनी हुई है और अपने खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए अदानी समूह और दुबे पर हमला करना जारी रखा है।

    मोइत्रा ने शुक्रवार को कहा, मैं सीबीआई और एथिक्स कमेटी (जिसमें भाजपा सदस्यों का पूर्ण बहुमत है) के सवालों का जवाब देने का स्वागत करती हूं, अगर वे मुझे बुलाएं। मेरे पास अडानी द्वारा निर्देशित मीडिया सर्कस ट्रायल चलाने या बीजेपी ट्रोल्स को जवाब देने के लिए न तो समय है और न ही रुचि। मैं नादिया में दुर्गा पूजा का आनंद ले रही हूं। शुभो षष्ठी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार भाजपा भी महुआ मोइत्रा पर भड़की, कहा- पैसों की लालसा में ईमान बेचना ठीक नहीं


    यह भी पढ़ें- 'सफलता के एक कदम और करीब', पीएम मोदी ने गगनयान की सफल टेस्ट फ्लाइट को सराह; ISRO को दी बधाई