Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से UNHRC में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर PAK होगा बेनकाब

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 11:50 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान आज से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में आमने-सामने होंगे। यहां कश्मीर मसले को एकबार फिर पाकिस्तान उठाने की कोशिश कर सकता ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज से UNHRC में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर PAK होगा बेनकाब

    नई दिल्ली, आइएएनएस। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(UNHRC) में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। आज से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(UNHRC) का एक अहम सत्र शुरु हो रहा है।आज से जेनेवा में शुरू होने वाली बैठक 27 सितंबर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से यहां जम्मू कश्मीर के मुद्दे को फिर से उठाया जा सकता है। कश्मीर मुद्दे पर हर मंच पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब UNHRC पहुंचा है। भारत इस मंच पर एकबार फिर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरैशी करेंगे पाक का प्रतिनिधित्व
    जम्मू और कश्मीर पर किसी देश का समर्थन हासिल करने में फेल होने के बा पाकिस्तान अब इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर उठाने की तैयारी कर रहा है मुख्य रूप से इस मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के एजेंडे के साथ।पाकिस्तान, जो भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत दी गई जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को समाप्त करने के बाद से ही हताश है, इस मुद्दे को उठाने के लिए अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) भेजा है।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सोमवार को तीन दिनों की यात्रा के लिए जिनेवा रवाना हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के 42वें सत्र में कुरैशी कश्मीर मामले को उठाएंगे। पाकिस्तान इनदिनों  कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की कोशिशों में जुटा हुआ है।पाकिस्तान की ये कोशिश है कि वह विश्व मानवाधिकार समुदाय को विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों का हवाला देकर भारत के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण टिप्पणी करने के लिए तैयार किया जाए।

    भारत देगा मुंहतोड़ जवाब
    जाहिर है कि भारत ने पाकिस्तानी मंसूबों को नाकाम करने की पूरी तैयारी कर ली है। भारत ने इस बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया और विदेश मंत्रालय के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यह बताने के लिए भेजा है। जहां पाकिस्तान को बेनकाब करने की कोशिश की जाएगी।भारत इस बैठक के दौरान इस बात को अच्छी तरह से समझाएगा कि क्यों वहां प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि लोगों की जिदंगी बचाई जा सकते। भारत ये भी बचाएगा कि किसी भी पुलिस कार्रवाई में पिछले एक महीने में एक भी नागरिक की मौत नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें: 27 सितंबर को यूएन असेंबली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इमरान खान भी होंगे शामिल

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की कंगाली की उल्‍टी गिनती शुरू, FATF की बैठक में APG के सामने पेशी आज