Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खून और क्रिकेट साथ-साथ', भारत-पाक क्रिकेट मैच के विरोध में उतरीं विपक्षी पार्टियां ने सरकार को घेरा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:53 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान से एशिया कप मैच खेलने पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस शिवसेना यूबीटी आप समेत आइएनडीआईए गठबंधन ने क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए इसे देश की भावनाओं और शहीदों का अपमान बताया। विपक्षी दलों ने खून और पानी साथ नहीं बहने के बयान का हवाला देते हुए सरकार से सवाल किया।

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

    संजय मिश्र, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपेरशन सिंदूर की लड़ाई के बाद भारत के पाकिस्तान से एशिया कप मैच खेलने की अनुमति देने पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दलों ने केंद्र की भाजपा-एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी आइएनडीआईए के दलों के साथ आम आदमी पार्टी ने क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए सरकार पर देश की भावनाओं तथा पहलगाम के शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया। खून और पानी साथ नहीं बहने के पीएम के बयान का जिक्र कर खून और क्रिकेट साथ-साथ होने पर तंज कसा।

    रेस्तरां-क्लबों में मैच न दिखाने को लेकर किया आगाह

    शिवसेना यूबीटी और आप ने तो रविवार को मैच के दिन सड़क पर विरोध में उतरने का एलान भी किया है। आप ने राजधानी दिल्ली के रेस्तरां-क्लबों को भारत-पाक मैच का प्रसारण नहीं दिखाने को लेकर आगाह किया। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर भी एक वर्ग ने सरकार के साथ बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए भारत-पाक क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का अभियान चलाया है।

    अनुराग ठाकुर की दलीलों को किया खारिज 

    बहुराष्ट्रीय खेल आयोजन के चलते पाकिस्तान से एशिया कप मैच खेलने के सरकार तथा भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की दलीलों को खारिज करते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि शाहिद अफरीदी के साथ चोचें लड़ाना आपकी मजबूरी होगी। लेकिन हत्यारे आतंकी मुल्क पाकिस्तान के साथ मैच खेलना हमारी कोई मजबूरी नहीं है।

    अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

    पहलगाम में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी के बयान का हवाला देते हुए श्रीनेत ने भाजपा से पूछा कि यह कैसी देशभक्ति है? दिल्ली के पूर्व सीएम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?

    'सर्वश्रेष्ठ टीम की हो जीत'

    टीएमसी की मुखर सांसद महुआ मोइत्रा ने भी पाक से खेलने का विरोध करते हुए एक्स पोस्ट में कहा कि ''पाकिस्तान में खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते लेकिन खून और क्रिकेट एक साथ बह सकते हैं। खासकर तब जब अमित शाह के ''केवल योग्यता'' वाले बेटे की किस्मत इसी पर निर्भर हो। सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत की कामना करती हूं।''

    उद्धव ठाकरे ने भी साधा निशाना 

    शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या सरकार ऑपरेशन सिंदूर बंद कर दिया गया है सरकार इसकी घोषणा करने जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के जख्म अभी भी ताजा होने का हवाला देते हुए ठाकरे ने लोगों से मैच नहीं देखने की अपील की और कहा कि यह क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है। सवाल किया कि क्या हमें पाकिस्तान क्रिकेट खेलना चाहिए जब हमारे सैनिक सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं।

    साथ ही कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने वर्षों पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद से कहा था कि जैसे खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट और खून साथ-साथ नहीं चल सकते।

    ठाकरे ने भाजपा पर देशभक्ति के नाम पर व्यापार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी रविवार को सड़क पर उतरकर मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और पार्टी की महिला कार्यकर्ता सिंदूर इकट्ठा कर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेंगी।

    यह भी पढ़ें- 'देश सर्वोपरि, मैच नहीं'; पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी का भारत-पाक क्रिकेट मैच पर बयान