Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2029 में BJP जीती तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री? नरेंद्र मोदी को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कह दी ये बड़ी बात

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:00 PM (IST)

    कुछ दिनों पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय जाने के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री 75 वर्ष के होने जा रहे हैं। इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनकी सेवानिवृत्ति चाहता है। राउत ने इसी कड़ी में यह भी जोड़ा था कि अगला प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से होगा। राउत के इस बयान के बाद ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया।

    Hero Image
    2029 में भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे: सीएम देवेंद्र फडणवीस।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर दोहराया है कि 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने आज यह बात मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय जाने के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री 75 वर्ष के होने जा रहे हैं। इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनकी सेवानिवृत्ति चाहता है। राउत ने इसी कड़ी में यह भी जोड़ा था कि अगला प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से होगा।

    मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की जरूरत नहीं: देवेंद्र फडणवीस 

    राउत के इस बयान के बाद ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की जरूरत नहीं है। 2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे, और मोदी कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

    फडणवीस ने आगे कहा था कि प्रधानमंत्री हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे। नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है। हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित हो, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। यह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है।

    आज इंडिया ग्लोबल फोरम में भी फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है। क्योंकि 2029 में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

    दो दिन पहले भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर में भाजपा के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह में भी फडणवीस ने प्रधानमंत्री की ताऱीफ करते हुए कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटलबिहारी वाजपेयी के प्रयासों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इस कार्यालय का शिलान्यास भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री एवं नागपुर के सांसद नितिन गडकरी के हाथों हुआ था।

    यह भी पढ़ें: 'गांधी जी का चश्मा और लाठी', नेहरू-पटेल की दोस्ती का किस्सा सुनाते हुए खरगे ने क्या-क्या कहा?