New Vice President: हो गया क्लियर...! इनकी पसंद के होंगे नए उपराष्ट्रपति, जल्द नोटिफिकेशन जारी
New Vice President Of India जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 30 दिन के भीतर नया उपराष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करने के पात्र होंगे। नए उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल का होगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चयन के लिए सक्रिय हुए चुनाव आयोग ने बुधवार को जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने की जानकारी दी है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 30 दिन के भीतर नया उप राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा।
आयोग ने इससे जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें निर्वाचक मंडल का गठन सहित निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके पूरा होते ही चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
धनखड़ के इस्तीफे की अधिसूचना जारी
आयोग ने साफ किया है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत दोनों ही सदस्य मतदान करने के लिए पात्र होंगे। उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे की अधिसूचना जारी होते ही आयोग ने इस पद को रिक्त मानते हुए इसको भरने की तैयारी शुरू कर दी है।
अधिसूचना जारी होने के 30 दिन के भीतर चुनाव
आयोग ने इसे लेकर जारी किए गए अपने बयान में बताया कि उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए संविधान में उसे दी गई शक्तियों और जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देशों को मानते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 30 दिन के भीतर इसके चुनाव करा लिए जाएंगे।
उपराष्ट्रपति का पद रिक्त
आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो एक से डेढ़ महीने के भीतर चुनाव हो जाएंगे। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को रात नौ बजे इस्तीफा देने के बाद गृह मंत्रालय ने उनके इस्तीफे की लेकर 22 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद से उपराष्ट्रपति का पद रिक्त मान लिया गया।
उपराष्ट्रपति का कार्यकाल
आयोग के मुताबिक उपराष्ट्रपति के पद पर चयनित होने वाले नए व्यक्ति का कार्यकाल पूरे पांच सालों का होगा। इस दौरान वह उपराष्ट्रपति पद के साथ राज्यसभा के सभापति की भी जिम्मेदारी निभाएगा।
उपराष्ट्रपति के चयन के दौरान ही आयोग सभी पूर्व उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की पृष्ठभूमि पर एक सामग्री तैयार करेगा व उसका प्रसार करेगा। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक था।
राजग की पसंद का होगा नया उपराष्ट्रपति
नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के बीच जहां नए उपराष्ट्रपति के नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई है, वहीं यह साफ है कि अगला उपराष्ट्रपति राजग (NDA) की पसंद का होगा। क्योंकि लोकसभा व राज्यसभा के कुल मौजूदा सदस्य संख्या को देखें तो कुल 782 सदस्यों में से राजग के पास 422 सदस्यों का बहुमत है, जबकि नए उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाले व्यक्ति के लिए 394 सदस्यों का समर्थन जरूरी होगा।
क्या है संख्या का फैक्टर?
सूत्रों की मानें तो लोकसभा की वैसे तो कुल सदस्य संख्या 543 सदस्यों की है लेकिन बसीरघाट (बंगाल) लोकसभा सीट के रिक्त होने से लोकसभा की मौजूदा कुल सदस्य संख्या 542 है। वहीं राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है जबकि पांच सीटों के रिक्त होने से अभी उसकी कुल सदस्य संख्या 240 है। ऐसे में लोकसभा में राजग के पास कुल 293 और राज्यसभा में 129 सदस्य हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।