Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आधार पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक : जेटली

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 11:55 PM (IST)

    जेटली ने कहा कि आधार के चलते सरकार कल्याणकारी योजनाओं में हर साल 90,000 करोड़ रुपये की लीकेज रोकने में कामयाब रही है। ...और पढ़ें

    आधार पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक : जेटली

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। 'आधार' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आधार कानून का विरोध कर रही विपक्षी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है। जेटली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आधार को संवैधानिक वैधता देने के साथ इसके वित्त विधेयक के रूप में पारित कराए जाने को भी सही ठहराते हुए कांग्रेस को निराश कर दिया है। जेटली ने कहा कि आधार के चलते सरकार कल्याणकारी योजनाओं में हर साल 90,000 करोड़ रुपये की लीकेज रोकने में कामयाब रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए जेटली ने कहा, 'आप प्रौद्योगिकी का प्रतिरोध नहीं कर सकते और न ही इसे नजरअंदाज कर सकते हैं। हाशिए पर बैठे तत्व इस तरह के विचार का विरोध करते हैं लेकिन मुख्यधारा में बदलावों को स्वीकार कर लिया जाता है।' जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग यूआइडी का विरोध करते थे, ईवीएम का विरोध करते थे और डिजिटल करेंसी का विरोध करते थे, उनको इस निर्णय से धक्का लगा है।

    सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए जेटली ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने बिना किसी कानूनी प्रावधान के आधार कार्यक्रम शुरू कर दिया। कांग्रेस ने यह भी नहीं बताया कि आधार किसलिए लाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी आज अपना सा मुंह लेकर रह गई है। उन्होंने यह विचार शुरू किया लेकिन उसके बाद उन्हें यह मालूम नहीं था कि इसका क्या करें।'

    जेटली ने आधार को सफल बनाने में टेक्नोक्रेट नंदन नीलेकणि और यूआइडीएआइ के वर्तमान सीईओ अजय भूषण पांडेय की सराहना की। जेटली ने कहा कि आज 122 करोड़ लोगों के पास आधार है। सरकार आधार की मदद से फर्जी लाभार्थियों को निकाल चुकी है और हर साल सरकारी योजनाओं में 90,000 करोड़ रुपये की लीकेज रोकी जा रही है।

    'आधार एक विशिष्ट पहचान परियोजना है, जो देश के विकास से जुड़े लक्ष्यों को पाने की दिशा में अहम है। इसके पक्ष में फैसला आना ऐतिहासिक है।'

    - नंदन नीलेकणि, पूर्व प्रमुख, यूआइडीएआइ

    'सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि सेवाओं के लिहाज से आधार एक शानदार सुविधा है। इसकी मदद से बैंक खाते खोलना बहुत सुविधाजनक होता है।'

    - रजनीश कुमार, चेयरमैन, एसबीआइ