Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन 19 फरवरी को इरोड में डीएमके उम्मीदवार एलंगोवन के लिए करेंगे प्रचार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 11:10 AM (IST)

    अभिनेता-राजनेता कमल हासन रविवार को इरोड में पूर्व उपचुनाव अभियान में शामिल होंगे। इस दौरान हासन सत्तारूढ़ डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस के उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता एलंगोवन का मुकाबला अन्नाद्रमुक के के एस थेनारासु से है।

    Hero Image
    कमल हासन 19 फरवरी को इरोड में डीएमके उम्मीदवार एलंगोवन के लिए करेंगे प्रचार

    चेन्नई, एजेंसी। अभिनेता-राजनेता कमल हासन रविवार को इरोड में पूर्व उपचुनाव अभियान में शामिल होंगे। इस दौरान हासन सत्तारूढ़ डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस के उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन के लिए प्रचार करेंगे।

    यह पहली बार होगा जब हासन की मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) चुनावी मुकाबले में किसी अन्य पार्टी का समर्थन कर रही है, क्योंकि उसने 2018 में अपनी स्थापना के बाद से 2021 के विधानसभा चुनावों सहित सभी चुनावों का सामना किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता एलंगोवन का मुकाबला अन्नाद्रमुक के के एस थेनारासु से है, जबकि सीमन के नाम तमिझार काची और अभिनेता विजयकांत की डीएमडीके उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

    एमएनएम द्वारा यहां जारी कार्यक्रम के अनुसार, हासन रविवार को बाद में पांच स्थानों पर चुनावी सभाएं करेंगे।

    कांग्रेस उम्मीदवार, थिरुमहान एवरा के पिता, जिनकी मृत्यु के कारण हाल ही में उपचुनाव की आवश्यकता हुई, ने पहले हासन से मुलाकात की और समर्थन मांगा, जिसके बाद एमएनएम ने पूर्व टीएनसीसी अध्यक्ष को वापस लेने का फैसला किया।

    तर्कवादी नेता पेरियार ई वी रामासामी के प्रपौत्र एवरा को 2021 में निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया था।

    उपचुनाव के परिणाम को DMK सरकार के प्रदर्शन के संकेतक के रूप में देखा जाएगा और चुनावी लड़ाई को सत्तारूढ़ दल और उसके अभिलेखीय के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली AIADMK के बीच सीधी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- इजरायली हैकर्स के दावे के बाद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर EVM पर उठाए सवाल, निर्वाचन आयोग से की ये मांग

    यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को जाएंगे कर्नाटक, श्रृंगेरी मठ की भी करेंगे यात्रा