Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमद पटेल के बेटे फैसल ने दिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत, बोले- इंतजार करके थक गया हूं, सभी आप्शन खुले

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 02:41 PM (IST)

    कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल जल्द कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। फैसल पटेल ने एक ट्वीट कर कांग्रेस छोड़ने का इशारा किया है। उनके पिता अहमद पटेल कांग्रेस के कद्दावर नेता थे।

    Hero Image
    कांग्रेस छोड़ सकते हैं फैसल पटेल (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआइ। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव हार का सामना करने वाली कांग्रेस की परेशानी अभी कम नहीं हुई हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल (Ahmed Patel) के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) 'हाथ' का साथ छोड़ने की तैयारी में हैं। फैसल ने कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैसल पटेल ने अपने ताजा ट्वीट में पार्टी छोड़ने का इशारा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इंतजार करके थक गया हूं। पार्टी के टाप नेताओं से कोई प्रोत्साहन नहीं मिला है। मेरे लिए सभी आप्शन खुले हैं। हालांकि, उन्होंने ट्वीट में ये नहीं लिखा कि उन्हें टाप नेताओं से किस तरह के प्रोत्साहन की उम्मीद है।

    आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की अटकलें

    बता दें कि फैसल पटेल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात भी की थी। गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में फैसल का कांग्रेस को छोड़ने का फैसला पार्टी की चिंता बढ़ा सकता है।

    2020 में हुआ था अहमद पटेल का निधन

    गौरतलब है कि अहमद पटेल का 2020 नवंबर में गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था। अहमद पटेल कोरोना संक्रमित थे। अहमद सोनिया गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक थे। वे सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे। उन्हें कांग्रेस में सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक माना जाता था।