Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'काले धन के 15-15 करोड़...', खरगे ने याद दिलाए भाजपा के पुराने वादे; पुडुचेरी को लेकर ये क्या कह दिया

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 15 Apr 2024 06:35 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ने इस दौरान काला धन को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने पर प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रुपये मिलने का वादा भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

    Hero Image
    पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे। फोटोः @kharge

    पीटीआई, पुडुचेरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी को झूठा करार देते हुए कहा कि अब तक किसी भी गारंटी को पूरा नहीं किया गया। ईडी गठबंधन द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जिसको पूरा नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले धन को लेकर साधा निशाना

    खरगे ने इस दौरान काला धन को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने पर प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रुपये मिलने का वादा भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से किया अपना वादा अभी तक नहीं निभाया है। उनकी उपज की कीमतों में बढ़ोतरी या उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है।

    पुडुचेरी को लेकर ये क्या कह दिया?

    उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने वादे से लोगों को धोखा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, लेकिन इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुद्रास्फीति को रोकने में नाकाम रही है और इसके लिए उसने किसी भी तरह का कदम नहीं उठाया है।

    केंद्रीय एजेंसियों पर क्या बोले खरगे?

    मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष के सांसदों और विधायकों को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है। 

    यह भी पढ़ेंः Gujarat: 200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान..., अब बेटे-बेटी के नक्शे कदम पर चले माता-पिता; इस दिन संन्यासी बनेगा बिजनेसमैन का यह परिवार

    यह भी पढ़ेंः Manipur: 'हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे...', अमित शाह बोले- पूर्वोत्तर में AFSPA प्रभावित क्षेत्रों का कम हुआ दायरा