Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Reforms: 'एक देश 9 टैक्स, ऐसा लग रहा है जैसे...'; GST सुधार के बाद सरकार पर बरसे खरगे

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    जीएसटी काउंसिल ने 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों को मंजूरी दी है जिसमें 5% और 18% के दो स्तरीय टैक्स स्ट्रक्चर शामिल हैं। इससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम होने की उम्मीद है खासकर हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों को फायदा होगा। बीजेपी ने इस फैसले की सराहना की है जबकि मल्लिकार्जुन खरगे ने टैक्स बताकर सरकार की आलोचना की है।

    Hero Image
    GST में बड़े बदलाव काउंसिल की मंजूरी, कांग्रेस ने साधा निशाना। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को आम सहमति से जीएसटी में व्यापक सुधारों को अनुमति दे दी है। इस बैठक के दौरान जीएसटी में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी मिली है। जीएसटी की ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में कम हो जाएगी। सबसे अधिक फायदा हेल्थ इश्योरेंस लेने वालों को होने जा रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी के नेता इसकी सराहना कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने इस फैसले की जमकर आलोचना की है।

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साधा निशाना

    जीएसटी की नई दरों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि देश में पहली किसानों पर कोई टैक्स लगाया गया है।

    पहली बार किसानों पर लगा टैक्स: खरगे

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने लिखा कि आज वही बीजेपी सरकार रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह का जश्न मना रही है, मानों आन लोगों से कर वसूलना कोई बड़ी उपलब्धि हो। देश के इतिहास में पहली बार किसानों पर टैक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसी मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र की कम से कम 36 वस्तुओं पर जीएसटी लगाया था।

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने एक राष्ट्र, एक कर को एक राष्ट्र नौ कर में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक दशक से जीएसटी में सुधारों की वकालत कर रही है।

    सरकार पर बरसे खरगे

    मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा कि गभग एक दशक से, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, GST के सरलीकरण की माँग कर रही है। मोदी सरकार ने “One Nation, One Tax” को "One Nation, 9 Taxes" बना दिया था। जिसमें 0%, 5%, 12%, 18%, 28% के Tax Slabs शामिल थे और 0.25%, 1.5%, 3% व 6% की विशेष दरें थीं। कांग्रेस पार्टी ने अपने 2019 और 2024 के घोषणापत्रों में सरल और तर्कसंगत कर व्यवस्था के साथ GST 2.0 की मांग की थी। हमने GST के जटिल Compliances को भी सरल बनाने की मांग की थी, जिससे MSMEs और छोटे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए थे। (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़े: 'जीएसटी सुधारों का स्वागत है लेकिन काफी देर हो चुकी है', पी चिदंबरम बोले- हमारी दलीलों पर नहीं दिया ध्यान

    यह भी पढ़ें: महिला पत्रकार पर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस MLA आरवी देशपांडे का माफी से इनकार, बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला

    comedy show banner
    comedy show banner