Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला पत्रकार पर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस MLA आरवी देशपांडे का माफी से इनकार, बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:54 PM (IST)

    कर्नाटक के कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे ने एक महिला पत्रकार को डिलिवरी वाला जवाब देने पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया। पत्रकार ने उनसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बारे में पूछा था जिसके जवाब में उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की। बीजेपी ने देशपांडे की आलोचना की और उनसे माफी की मांग की है।

    Hero Image
    कांग्रेस MLA आरवी देशपांडे का माफी से इनकार, बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में एक महिला पत्रकार को 'डिलिवरी' वाला जवाब देने वाले वरिष्ठ कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा कि उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया।

    उत्तर कन्नड़ जिले के जोइदा के दौरे पर आए कर्नाटक के पूर्व मंत्री से पूछा गया कि इस क्षेत्र के लोगों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कब मिलेगा, क्योंकि कई लोग, खासकर गर्भवती महिलाएं, इसकी कमी से परेशान हैं।

    उन्होंने जवाब दिया, "हम आपकी डिलिवरी हलियाल में करवा देंगे।"

    जब हैरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या कहा, तो देशपांडे ने बेशर्मी से कहा, "जब आपकी डिलीवरी का समय आएगा, हम करवा देंगे।"

    देशपांडे ने माफी मांगने से किया इनकार

    एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, "तथ्यों की गलत व्याख्या की गई है। मैंने कहा था कि इस क्षेत्र में मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बनने वाला है। मैंने जो कुछ भी कहा, उसका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना या कोई नुकसान पहुंचाना नहीं था।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उन्हें बताया गया कि उनकी टिप्पणी कैमरे पर थी, तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया और कहा, "यह सब बकवास है।"

    उन्होंने यह भी कहा कि वह पत्रकार राधा हिरेगौदर को अच्छी तरह जानते हैं, जो गारंटी न्यूज कन्नड़ की प्रधान संपादक हैं, और उन्होंने अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं की है। जब देशपांडे से पूछा गया कि क्या वह माफी मांगेंगे, तो उन्होंने बस इतना कहा, धन्यवाद।

    'कांग्रेस नेता की टिप्पणी से आहत हुई'

    वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि उन्होंने नेता से अस्पताल के बारे में इसलिए पूछा क्योंकि यह मांग सालों से की जा रही थी। उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र में सालों से एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की मांग की जा रही है। वह वहां से सात बार विधायक रहे हैं। किसी भी गंभीर मामले के लिए, मरीजों को उत्तर कन्नड़ क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है।"

    हिरेगौदर ने कहा, "मैं उनकी टिप्पणी से बहुत आहत हुई। मैंने तब कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं वहां का माहौल खराब नहीं करना चाहती थी। लेकिन जब मैं अपने न्यूज चैनल के ऑफिस पहुंची, तो मैंने उनसे माफ़ी मंगवाने का फैसला किया। उन्हें इस क्षेत्र में डिलिवरी के दौरान मरने वाली हर महिला से माफी मांगनी चाहिए।"

    अपनी टिप्पणी के लिए माफी न मांगने के लिए उनकी आलोचना करते हुए, उन्होंने कहा, "उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है। उन्हें लगता है कि वे राजा हैं क्योंकि जनता ने उन्हें कई बार वोट दिया है। लेकिन इस धारणा को बदलने की जरूरत है। शायद अपनी उम्र के कारण उन्हें स्थिति की गंभीरता का एहसास नहीं है।"

    बीजेपी ने देशपांडे से की माफी की मांग

    कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी की बीजेपी ने कड़ी आलोचनी की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, "अस्पतालों की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, और इस संबंध में, जब एक मीडिया सहयोगी ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक देशपांडे का ध्यान एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की आवश्यकता की ओर आकर्षित किया, तो देशपांडे द्वारा कहे गए शब्द उनकी उम्र, अनुभव और गरिमा के अनुरूप नहीं थे।"

    श्री विजयेंद्र ने कहा, "उन्होंने जो बयान दिया, जो महिलाओं का अपमान करने वाले तरीके से व्यक्त किया गया, वह ऐसा कुछ है जिसे सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता। इस संबंध में, आर वी देशपांडे को अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- 'हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवाएंगे...', महिला पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

    comedy show banner
    comedy show banner