Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और DMK नेता टीआर बालू ने कहा- अपने नेता को छूने वाले का हाथ काट दूंगा, यह मेरा धर्म

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 01:27 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रमुक नेता टीआर बालू ने शनिवार को कहा कि वह अपने नेता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और द्रविड़ कषगम के प्रमुख वीरमणि ...और पढ़ें

    अपने नेता को छूने वाले का हाथ काट दूंगा, यह मेरा धर्म- टीआर बालू

    मदुरै, पीटीआई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रमुक नेता टीआर बालू ने शनिवार को कहा कि वह अपने नेता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और द्रविड़ कषगम के प्रमुख वीरमणि को छूने वाले का हाथ काट देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करना उनका धर्म है। द्रमुक नेता ने सेतुसमुद्रम परियोजना को रोकने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री स्टालिन के पैर छूने वाले का हाथ काटने में नहीं करूंगा संकोट

    सत्तारूढ़ द्रमुक के वैचारिक मूल संगठन द्रविड़ कषगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार देर रात टीआर बालू ने कहा, मैं अपने नेता (स्टालिन) या अय्या (वीरमणि) को छूने वाले किसी का भी हाथ काटने में संकोच नहीं करूंगा। यह मेरा धर्म है। अगर आपको लगता है कि यह सही नहीं है, तो आप अदालत जा सकते हैं।

    सेतुसमुद्रम परियोजना मामले में केंद्र पर साधा निशाना

    केंद्र सरकार पर अचानक सेतुसमुद्रम परियोजना को बीच में ही रोक देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस परियोजना को लेकर विज्ञानी मानसिकता या तर्कसंगत सोच को लागू करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि क्या उस परियोजना को रोकना मूर्खता नहीं थी, जिससे अब प्रति वर्ष लगभग 750 करोड़ रुपये का लाभ होता। केंद्र ने राम सेतु का हवाला देकर परियोजना को रोक दिया। आपने परियोजना को तब रोक दिया था जब यह तेजी से आगे बढ़ रही थी।

    यह भी पढ़ें-

    भारत में दुनिया के 20% कैंसर मरीज, डॉक्टरों की चेतावनी, आदत और लाइफस्टाइल नहीं सुधारी तो और बिगड़ेगी स्थिति

    Fact Check : यूके के नेता के साथ खड़े राहुल गांधी की तस्वीर को BBC की डॉक्युमेंट्री से जोड़कर किया जा रहा शेयर