Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JDS के फिर अध्यक्ष बनेंगे एच डी देवगौड़ा, बेंगलुरु में पार्टी कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 11:34 AM (IST)

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का एक बार फिर से जद (एस) का अध्यक्ष बनना तय है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज से शुरू हो रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में इसका ऐलान किया जाएगा।

    Hero Image
    पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (फाइल फोटो )

    बेंगलुरु, पीटीआइ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (H D Deve Gowda) का जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्वाचित होना तय है। पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार से शुरू हो रही है। देवगौड़ा देश के 11 वें प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने एक जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक पीएम के रूप में काम किया। वे कर्नाटक के 14 वें मुख्यमंत्री हैं। वे 1994 से लेकर 1996 तक इस पद पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी भवन में होगी JDS की बैठक

    जद (एस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय परिषद की बैठक गुरुवार को पार्टी मुख्यालय जेपी भवन में शुरू हुई। पार्टी नेताओं को इस कार्यक्रम में 13 राज्यों के लगभग 150 से 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

    फिर से जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे देवगौड़ा

    पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, 'महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित करने के अलावा, पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुनेगी।' उनके मुताबिक गुरुवार को संसदीय बोर्ड की बैठक और प्रतिनिधियों की बैठक होगी।

    JDS की बैठक में मुद्दों पर होगा प्रस्ताव

    सूत्र ने कहा कि पार्टी मूल्य वृद्धि, कृषि, किसानों, मजदूरों, दलितों और महिलाओं की समस्याओं से संबंधित प्रस्तावों का एक सेट पारित करेगी।  पार्टी पदाधिकारी ने यह भी कहा कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव होगा। जद (एस) के नेता देश और कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा करेंगे।

    ये भी पढ़ें: मानहानि मामले में देवेगौड़ा को राहत, सुप्रीम कोर्ट का कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इन्कार

    विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर होगी चर्चा

    दो दिवसीय बैठक के दौरान, पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देगी। सूत्रों ने बताया कि इसकी घोषणा एक नवंबर को कोलार के कुरुदुमाले गणपति मंदिर में की जाएगी। कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मौजूदा समय में राज्य में भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं। देवगौड़ा 

    ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर देवगौड़ा ने पीएम मोदी की मेहनत को सराहा, लेकिन गठबंधन से किया किनारा